Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार पुलिस परीक्षा में फर्जीवाड़े की साजिश रचने में 3 गिरफ्तार, 2 स्कॉर्पियो जब्त; मोबाइल से खुला राज!

    बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की साजिश रचने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने दो स्कॉर्पियो को जब्त किया है। पुलिस को आरोपितों से एक मोबाइल फोन भी मिला है। मोबाइल फोन खंगालने पर बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित कई राज मिले।

    By Amarkant Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 07 Aug 2024 05:07 PM (IST)
    Hero Image
    शंभुगंज थाना परिसर में पुलिस हिरासत में राजेश साह, अभिनव एवं दिवाकर। जागरण

    संवाद सहयोगी, शंभुगंज (बांका)। बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा (Bihar Police Bharti Pariksha) में फर्जीवाड़े की साजिश रचने के आरोप में तीन युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है। साथ ही पुलिस ने दो स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है।

    गिरफ्तार युवकों में मेहरपुर के राजेश साह, भागलपुर जिले के दुलहर निवासी अभिनव कुमार एवं भागलपुर के ही स्कॉर्पियो चालक दिवाकर कुमार हैं।

    डीएसपी ने दी मामले की जानकारी

    प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कुमारी सिया भारती ने बताया कि बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई के बैठने सहित अन्य फर्जीवाड़े की योजना तैयार करने की सूचना मिली थी। सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर पहले मेहरपुर के राजेश साह को हिरासत में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल फोन से खुले कई राज!

    उन्होंने बताया कि राजेश के मोबाइल फोन खंगालने पर बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित कई राज मिले। फिर राजेश की निशानदेही पर भागलपुर के अभिनव कुमार एवं चालक दिवाकर को भी दबोच लिया।

    पूछताछ में अभिनव ने बताया कि परीक्षा में बैठने के लिए राजेश साह पैसे देते थे। बताया कि बुधवार को राजकीय बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा में बैठने की तैयारी थी। इसके पहले मामले का पर्दाफाश हो गया।

    स्कॉर्पियो चालक ने क्या बताया?

    स्कॉर्पियो चालक दिवाकर ने बताया कि राजेश के कहने पर लोगों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना और वहां से वापस बताए ठिकाने पर ले जाना मेरी ड्यूटी है।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि राजेश साह के मोबाइल फोन में बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित कई तरह के प्रश्नपत्र सहित अन्य डिवाइस मिले हैं। बताया कि उपरोक्त तीनों को जेल भेजा जाएगा।

    ये भी पढ़ें- बिहार में फिर मंडरा रहा पेपर लीक का खतरा, सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर SIT ने दो कोचिंग संचालकों को उठाया

    ये भी पढ़ें- Bihar Sipahi Bharti Exam: खगड़िया में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर छापामारी, 9 संदिग्ध को हिरासत में लिया