Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah News: बेतिया में 7 लोगों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, डर के साये में लोग; वजह जानने में जुटी मेडिकल टीम

    बेतिया के मठिया गांव से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 7 दिन में 7 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों की मौत 36 घंटे में हुई है। गांव में अचानक हो रही मौत से इलाके के लोग खबराए हुए हैं वहीं प्रशासन भी इसकी वजह जानने में जुट गया है। मेडिकल टीम डोर टू डोर जाकर वजह जान रही है।

    By Anil Kumar Thakur Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 20 Jan 2025 11:15 AM (IST)
    Hero Image
    नरकटियागंज एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने दी घटना की जानकारी

    संवाद सूत्र ,लौरिया (बेतिया)। लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पिछले एक सप्ताह में सात लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले दो दिनों में पांच लोगों की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है। स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरकटियागंज के एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि गांव में मेडिकल टीम के साथ पुलिस गई थी। मृतकों के स्वजन से मिलकर मृत्यु का कारण जाना गया है।

    • पिछले एक सप्ताह में मठिया गांव में कुल सात लोगों की मौत हुई है, जिसमें नरसिंह साह की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है।
    • वहीं रुखी बैठा की मौत लकवा मारने के कारण हुई है। मनीष चौधरी, नेयाज अहमद एवं शिव राम की मौत कोल्ड डायरिया के कारण हुई है।

    प्रदीप साह की मौत शराब पीने के कारण लंग्स खराब हो जाने की वजह से हुई है। मेडिकल टीम और पुलिस के समक्ष मृतक के स्वजन ले बताया है कि नरसिंह साह की मौत ट्रैक्टर से दबकर बीते 17 जनवरी को हुई थी।

    वहीं सुरेश चौधरी, मनीष चौधरी, नेयाज अहमद एवं शिव राम की मौत बीते 18 जनवरी को हुई। जबकि अत्यधिक शराब पीने से लंग्स खराब होने के कारण प्रदीप गुप्ता की मृत्यु 16 जनवरी को हो गई थी।

    शराब की वजह से मौत

    मृतक प्रदीप के भाई दीपक गुप्ता ने बताया कि उनके भाई की मौत अधिक शराब पीने और गांजा पीने से हुई है। वह गुरुवार को शराब पीकर बेहोश हो गए थे। लौरिया अस्पताल ले गए।

    चिकित्सक ने बेतिया रेफर कर दिया। अभी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने पहुंचे हीं थे कि उनकी मौत हो गई थी। शव लेकर घर आए और अंतिम संस्कार कर दिया।

    डोर टू डोर गई टीम, पूछा मौत का कारण

    लगातार हो रही मौत को लेकर अफवाह फैली की शराब पीने से मठिया गांव में लोगों की मौत हो रही है। सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम रविवार को पहुंची।

    मेडिकल टीम पहुंची

    • मेडिकल टीम ने डॉ. मुर्तुजा अंसारी के नेतृत्व में सभी मृतकों के घर गई। मौत का कारण पूछा तो किसी ने दमा के रोगी होने से मौत तो किसी ने लकवा मार देने से मौत का कारण बताया।
    • डॉ मुर्तुजा अंसारी ने बताया कि प्रदीप गुप्ता के परिजन ने बताया कि वे अधिक शराब पीते थे। इस वजह से लंग्स खराब हो गया था। जबकि अन्य मृतकों के स्वजन ने बीमारी से मौत का कारण बताया है।

    मेडिकल टीम के साथ बीडीओ संजीव कुमार, नरकटियागंज के आरक्षी निरीक्षक रमन सिंह, थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार , मुखिया प्रतिनिधि अविनाश शेखर, सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रशेखर प्रसाद और पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि मनोज राम भी उपस्थित रहे।

    चाचा और भतीजे की एक साथ मौत

    सुरेश चौधरी(42) और मनीष चौधरी (22) की मौत एक ही दिन हो गई। दमा के कारण सुरेश चौधरी की मौत हुई। उनके अंतिम संस्कार में खाली पेट रहने के कारण मनीष को डायरिया की शिकायत हो गई।

    अभी स्वजन उपचार कराते कि उनकी भी मौत हो गई। परिजन का कहना है कि चाचा के अंतिम संस्कार में भतीजे को अधिक ठंड लग गई और भूखे पेट होने के कारण मौत हो गई।

    गांव में चुप्पी और सन्नाटा

    मठिया गांव में पिछले दो दिनों में पांच लोगों की मौत को लेकर चुप्पी और सन्नाटा पसरा है। मृतक के स्वजन ने मौत का कारण तो जांच टीम के समक्ष बता दिया है। परंतु इस चुप्पी के बीच शराब और नशे की भी चर्चा है।

    यह अलग बात है कि कोई भी गांव का व्यक्ति खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। मृतक के स्वजन भी शव का अंतिम संस्कार कर दिए हैं। वे भी कार्रवाई की डर से मौन हैं।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: कुल्हड़िया रेलवे ओवरब्रिज पर बड़ी वारदात, रिश्तेदार के घर आए पटना के युवक की गोली मारकर हत्या

    Bihar News: '20 करोड़ दो वरना...', RJD सांसद संजय यादव से मांगी गई रंगदारी; परिवार को भी जान से मारने की मिली धमकी