Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi: बेतिया राज की 1608 एकड़ जमीन की हुई खोज, भूमि सर्वे में किया जाएगा शामिल; पढ़ें डिटेल

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 05:04 PM (IST)

    बिहार सरकार में विलय के बाद बेतिया राज की संपत्ति की खोज जारी है। 2017-18 के सर्वे में 708 एकड़ अतिरिक्त जमीन मिली थी जो अब बढ़कर 1608 एकड़ हो गई है। अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन का काम भी चल रहा है। अभिलेखों के स्कैनिंग के लिए फिलहाल दो दर्जन से अधिक कर्मियों को एजेंसी की ओर से लगाया गया है।

    Hero Image
    बेतिया राज की 1608 एकड़ जमीन की हुई खोज, भूमि सर्वे में किया जाएगा शामिल

    जागरण संवाददाता, बेतिया। बेतिया राज की परिसंपत्ति (Bettiah Raj Jamin) बिहार सरकार में समाहित होने के बाद भूमि की खोज लगातार जारी है। बेतिया राज (कोर्ट ऑफ वार्ड्स के अधीन) की राजस्व पर्षद की ओर वर्ष 2017-2018 में हुए सर्वे के दौरान बेतिया राज की छूटी हुई भूमि खोज की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व अधिकारी, बेतिया राज के कर्मियों व अमीनों को इसको लेकर टास्क भी दिया गया है।

    जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि बेतिया राज प्रबंधक सह एडीएम अनिल कुमार सिन्हा की देखरेख में अभिलेखों को खंगालने का काम हो रहा है। अभिलेखों के अवलोकन से लगातार जमीन की खोज की जा रही है।

    अभी तक कितनी जमीन की खोज हुई?

    2 जनवरी 2025 तक कुल 708 एकड़ 34 डिसमिल अतिरिक्त जमीन मिली थी। उसके बाद खोज के दौरान 850 एकड़ और जमीन मिली है। अब यह बढ़कर 1608 एकड़ पर पहुंच गया है।

    भूमि सर्वे से बेतिया राज जमीन का कनेक्शन

    जैसे-जैसे बेतिया राज से संबंधित जमीनों के अभिलेख प्राप्त हो रहे है वैसे-वैसे राज प्रबंधक के प्रस्ताव के आलोक में बंदोबस्त पदाधिकारी को संबंधित जमीनों की सूची सौंपी जा रही है, ताकि बिहार में चले रहे विशेष भूमि सर्वे में उन जमीनों का समावेश बेतिया राज के भूमि के रूप में किया जा सके।

    इस तरह जिले में अब तक 1608 एकड़ से ज्यादा और जमीन मिल गई है।

    जिलाधिकारी ने बताया कि बेतिया राज में रखे गए अभिलेखों के खंगालने के बाद मिले खतियान के आधार पर जमीन की खोज की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

    बेतिया राज में रखे अभिलेखों का किया जा रहा डिजिटलाइजेशन

    जिलाधिकारी श्री राय ने बताया कि राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के निर्देश पर बेतिया राज में रखे गए अभिलेखों को संरक्षित करने का काम आरंभ कर दिया गया है। आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से बेतिया राज के अभिलेखागार में रखे गए अभिलेखों का स्कैनिंग कराया जा रहा है। उन्हें संरक्षित करने के लिए उसका डिजिटलाइजेशन किया जाएगा।

    अभिलेखों के स्कैनिंग के लिए फिलहाल दो दर्जन से अधिक कर्मियों को एजेंसी की ओर से लगाया गया है। आवश्यकता पड़ी तो इसमें और वृद्धि करने का निर्देश दिया जाएगा।

    विदित हो कि बेतिया राज के अभिलेखागार में हजारों अभिलेख रखे हुए है, जिन्हें संरक्षित किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Bihar Land News: जमीन अधिग्रहण को लेकर नीतीश सरकार का नया फरमान, सभी DM के पास पहुंचा लेटर

    ये भी पढ़ें- दाखिल-खारिज में सुस्ती पड़ी भारी, दो CO और 4 राजस्व कर्मचारियों पर एक्शन; पटना DM ने डीसीएलआर को भी दे दी हिदायत