Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah News: बेतिया में इंसानियत शर्मसार, 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी; 2 महीने बाद मिला कंकाल

    बेतिया मनुआपुल थाना क्षेत्र से मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है जहां 15 नवंबर को घर से मेला देखने गई 5 साल की बच्ची का कंकाल शनिवार को गांव के ही तालाब से बरामद हुआ है। दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। घटना के दो महीने बाद आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची का कंकाल बरामद किया।

    By Sunil Tiwari Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 19 Jan 2025 08:14 AM (IST)
    Hero Image
    मासूम की दरिंदगी के बाद बेरहमी से हत्या

    जागरण संवाददाता, मनुआपुल (बेतिया)। मनुआपुल थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है, जहां 5 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने बच्ची के कंकाल को आरोपित की निशानदेही पर बरामद किया है। कंकाल मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल की मासूम से दरिंदगी

    मनुआपुल थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से मेला देखने गई पांच वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म पर हत्या कर दी गई है। घटना विगत वर्ष 15 नवंबर 2024 की है। मामले के उजागर होने के बाद शनिवार को पुलिस ने बच्ची के घर के समीप स्थित एक तालाब से कंकाल बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

    पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

    घटना की सूचना पर एसपी डॉ. शौर्य सुमन जांच के लिए मौके पर पहुंचे। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। इस मामले में राजू महतो उर्फ पटेल महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    पुलिस बच्ची के चचेरे चाचा से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि, बच्ची से दुष्कर्म की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

    तालाब के पास मौजूद पुलिस अधिकारी।

    15 नवंबर को लापता हुई बच्ची

    बच्ची की मां ने बताया कि विगत वर्ष 15 नवंबर की शाम घर के समीप बच्ची अन्य बच्चों के साथ घर के पास लगे मेला देखने गई थी। वहां से वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद बच्ची नहीं मिली तो स्वजन ने मनुआपुल थाने में आवेदन दिया।

    आरोपित की निशानदेही पर बरामद हुआ कंकाल

    सूत्रों के अनुसार, शिकायत के बाद पुलिस राजू महतो को पकड़कर थाने लाई, उससे पूछताठ की। बाद में बच्ची के स्वजन हीं आए और उसे निर्दोष बताने लगे। इस आधार पर पुलिस ने उसे मुक्त कर दिया।

    इधर, शुक्रवार को जांच के बाद फिर से पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर ही शनिवार को बच्ची का कंकाल बरामद किया गया।

    मनुआपुल थानाध्यक्ष निलंबित

    इस पूरे मामले में लापरवाही के आरोप में मनुआपुल के थानाध्यक्ष नरेश कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस लाइन निर्धारित किया गया है।

    अगवा बच्ची का शव बरामद किया गया है। विविध विज्ञान प्रयोगशाला की टीम जांच कर रही है। श्वान दस्ता को भी बुलाया गया है। शीघ्र हीं इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

    डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: प्रेमी जोड़े को घर में पाकर भड़के ग्रामीण, मच गया हंगामा; पुलिस से हुई झड़प

    हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काट देता था...जुर्म के बाद छोड़ता था पत्र; कौन है सीरियल किलर चंद्रकांत झा