Patna News: प्रेमी जोड़े को घर में पाकर भड़के ग्रामीण, मच गया हंगामा; पुलिस से हुई झड़प
Bihar News बिहार के पुनपुन में एक प्रेमी जोड़ा अपने दोस्तों के साथ एक घर में पाया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। युवती ने छत से छलांग लगा दी लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी से उसे उतारकर मारपीट की। पुलिस ने किसी तरह दोनों प्रेमियों को थाने पहुंचाया।
संवाद सूत्र, पुनपुन (पटना)। Patna News: गौरीचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव स्थित राज्यकिय मध्य विद्यालय के समीप जहानाबाद के रहने वाले दिलीप यादव के बने घर में प्रेमी प्रेमिका अपने अन्य दो मित्रों के साथ शुक्रवार की देर रात मे पहुंचे। इसके बाद प्रेमी प्रेमिका एवं दो मित्रों के बीच आपस मे किसी बात को लेकर विवाद और मारपीट होने लगे।
प्रेमी जोड़ी के साथ आए दोनो मित्रों ने घर के मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर कार से पटना की ओर चले गए। शनिवार को इसकी सूचना ग्रामीणों पुलिस को दी। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। जहां पहले गांव के दर्जनों ग्रामीण घर के समीप पहुंचकर हल्ला हंगामा कर रहे थे।
युवती ने घर के छत से छलांग लगा दी
जब घर का दरवाजा खोल 112 पुलिस टीम घर में प्रवेश किया तो पुलिस को देख युवती घर के छत से छलांग लगा दी। इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने युवती के पहने हुए स्वेटर पकड़ लिया।
इस घटना मे युवती मामूली रुप से जख्मी हो गई। वही पुलिस ने छत से एक युवक को पकड़ा और जब घर से निकालकर पुलिस गाड़ी में बैठा थाना पर लाने लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी से युवक को उतारने लगी। पुलिस ने विरोध किया तो ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस के साथ मे धक्का मुक्की करना शुरू कर दी।
पुलिस ने युवक को बचाया
ग्रामीणों ने युवक को पुलिस गाड़ी से उतार कर मारपीट की। वही 112 पुलिस टीम ने किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकल दोनो प्रेमी प्रेमिका को थाना लेकर आयीं।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस दोनो प्रेमी प्रेमिका से पूछताछ कर रही है कि दोनो के बीछ संबंध क्या है और कहां से दोनो साथ मे आया है। इसके बाद दोनो प्रेमी जोड़े के उपर उचित कार्रवाई की जाएगीं।
गौरीचक में दो जगह चोरी की वारदात
गौरीचक थाना क्षेत्र के तारणपुर गांव में शुक्रवार की रात एक साथ दो अलग-अलग घरों में चोरी की वारदात ने गांव में हड़कंप मचा दिया। चोरों ने रात के समय में दोनों घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का आभूषण, नकदी और कीमती सामान उड़ा लिए।
घटना गांव के पश्चिम इलाके में स्थित दो घरों में हुई। तारणपुर निवासी कमलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम मेरे ससुराल में बर्थडे पार्टी थी। स्वजनों के साथ बर्थडे पार्टी के लिए ससुराल चले गए थे। सुबह में पड़ोसी ने घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद घर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है।
आभूषण, बर्तन एवं कीमती सामान गायब हैं। सूचना के बाद पुलिस पहुंच मामले की छानबीन की। वहीं, दूसरी घटना पड़ोस के एक अन्य घर में हुई है।
गृहस्वामी पिंटू कुमार ने बताया कि सुबह में पड़ोसी द्वारा सूचना मिली कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद जब घर पहुंचे तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। गोदरेज में रखे दो लाख रुपये के जेवरात, एक लाख नकद और किमती सामान गायब है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।