Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल डिफेंस के लिए MY Bharat Portal पर करें रजिस्ट्रेशन, युवाओं को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

    Updated: Wed, 14 May 2025 04:31 PM (IST)

    युवा माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करके आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा में सिविल डिफेंस वालंटियर बन सकते हैं। यह डेटाबेस आपातकालीन स्थितियों में प्रशासन को सहयोग करने के लिए बनाया गया है। स्वयंसेवक आग पुलिस और अस्पतालों में मदद कर सकते हैं। सरकार युवाओं से इस अभियान में भाग लेने की अपील करती है ताकि वे सिविल डिफेंस स्वयंसेवक बनकर समाज की सेवा कर सकें।

    Hero Image
    सिविल डिफेंस के लिए MY Bharat Portal पर करें रजिस्ट्रेशन, युवाओं को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

    संवाद सहयोगी, बेतिया। आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योगदान देने के इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल (MY Bharat Portal) के माध्यम से पंजीकरण कराकर सिविल डिफेंस वॉलंटियर (Civil Defence Volunteer) बन सकते हैं।

    जिला नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ‘माय भारत’ इनीशिएटिव के अंतर्गत आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माय भारत पोर्टल के माध्यम से सिविल डिफेंस वॉलंटियर के रूप में कार्य करने के इच्छुक युवाओं का डाटाबेस तैयार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह डाटाबेस आपातकालीन परिस्थितियों में सहयोग के लिए संबंधित प्रशासन के साथ शेयर किया जाएगा। आपातकालीन परिस्थितियों में सिविल डिफेंस वॉलंटियर फायर सर्विस, पुलिस, अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं में मदद करके अपने शहर के असली हीरो बन सकते हैं।

    साथ ही, देश सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। हाल ही में चली मॉक ड्रिल्स एवं ब्लैक आउट के दौरान इन्होंने शानदार कार्य कर देश सेवा का उदाहरण पेश किया था। केन्द्र सरकार ने युवाओं से अपील की है कि वह इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और सिविल डिफेन्स स्वयंसेवक बनकर समाज की सेवा करें।

    स्वयंसेवक प्रशासन को करेंगे सहयोग

    इस पहल का उद्देश्य एक प्रशिक्षित, उत्तरदायी और सक्षम स्वयंसेवक बल तैयार करना है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य अप्रत्याशित हालात में नागरिक प्रशासन का सहयोग कर सके।

    जिला युवा पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य और उभरती सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए एक मजबूत और सामुदायिक आधारित प्रतिक्रिया तंत्र की आवश्यकता अब पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है।

    सिविल डिफेंस स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार की सेवाओं के माध्यम से स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

    इनमें बचाव और निकासी अभियान, प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन देखभाल, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा प्रतिक्रिया और पुनर्वास प्रयासों में सहायता करना शामिल है।

    ये भी पढ़ें- Bihar: 15 जिलों में खुलेंगे सहकारी बैंक, लिस्ट में 144 प्रखंड; नीतीश सरकार ने RBI से मांगा अप्रूवल

    ये भी पढ़ें- युवक ने कार पर लगाया बांग्लादेश का झंडा, वजह पूछी तो... मिला अजीबोगरीब जवाब; पुलिस ने लिया कस्टडी में