युवक ने कार पर लगाया बांग्लादेश का झंडा, वजह पूछी तो... मिला अजीबोगरीब जवाब; पुलिस ने लिया कस्टडी में
बिहार के सुपौल जिले के सिमराही में एक ग्रे रंग की कार पर बांग्लादेश का झंडा लगा देखकर हड़कंप मच गया। कार राघोपुर रोड पर घूमती हुई देखी गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। ड्राइवर का कहना है कि उसे झंडे की जानकारी नहीं थी।

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल)। थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत सिमराही में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कार पर बांग्लादेश का झंडा लगा देखा गया। यह घटना मंगलवार को सामने आई जब स्थानीय लोगों ने देखा कि एक ग्रे रंग की कार जिस पर स्पष्ट रूप से बड़ा सा बांग्लादेशी झंडा लगा हुआ था क्षेत्र में बिना किसी संकोच के घूम रही थी।
बताया जा रहा है कि यह कार बेरदह की ओर से आती हुई सिमराही स्थित रेफरल अस्पताल राघोपुर रोड में घुसी। फिर रामनगर रोड होते हुए बायपास के रास्ते एनएच-27 पहुंची। इसके बाद कार भपटियाही की दिशा में निकल गई। इस दौरान कई लोगों ने कार का वीडियो बना लिया।
हैरान रह गए स्थानीय लोग, कहीं गहरी साजिश तो नहीं..?
स्थानीय लोगों ने जब कार पर बांग्लादेश का झंडा देखा तो वे हैरान रह गए। ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे, क्या यह महज एक शरारत है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश।
कार का नंबर सुपौल जिले का ही है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है और गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है।
मामले पर क्या बोले सुपौल के पुलिस अधीक्षक?
उक्त कार को जिला मुख्यालय से जब्त कर लिया गया है। किसानों द्वारा दिए जा रहे धरना कार्यक्रम में उक्त व्यक्ति शामिल था। उसने बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये झंडा किसी देश का है, वह किसान संघर्ष समिति का झंडा समझ इसे लगा रखा था। बावजूद कार जब्त करते उसे हिरासत में ले लिया गया है, प्रविधान के तहत उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। - शैशव यादव, पुलिस अधीक्षक, सुपौल
ये भी पढ़ें- पति ने खींची पत्नी और ससुर की अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेल कर मांगे पैसे; साइबर थाने में केस दर्ज
ये भी पढ़ें- Bihar News: पति-पत्नी के झगड़े का दर्दनाक अंत, मां ने 4 बच्चों के साथ खा लिया जहर; 4 की मौत और 1 गंभीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।