पति ने खींची पत्नी और ससुर की अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेल कर मांगे पैसे; साइबर थाने में केस दर्ज
बांका में एक युवक पर अपनी पत्नी की अश्लील तस्वीरें खींचकर उसे और अपने ससुर को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। पैसों की मांग करते हुए आरोपी ने पत्नी की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उस पर तस्वीरें अपलोड कीं। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बांका। पैसों के लिए एक युवक अपनी ही पत्नी की अश्लील तस्वीरें खींच उसे ब्लैकमेल कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि युवक ने सिर्फ पत्नी को ही नहीं, बल्कि अपने ससुर को भी ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की है। पत्नी की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता फिलहाल अपने मायके में रह रही है। उसका मायका अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है। आरोपित युवक टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव का है। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति ने उसकी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई और उसमें अश्लील तस्वीरें अपलोड की।
'बदनाम और ब्लैकमेल करने लगा'
पति ने उसकी सभी तस्वीरें चुपके से कभी ली थीं। इसके बाद पति उसे बदनाम और ब्लैकमेल करने लगा। जब उसने विरोध किया तो मामला उसके मायके तक जा पहुंचा। आरोपित ने अपने ससुर को भी धमकाकर रुपये मांगने की कोशिश की।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति एक साइबर अपराधी की तरह कई महिलाओं को ब्लैकमेल करता है। उसने बताया कि उसके पति ने कई फर्जी इंटरनेट मीडिया अकाउंट बना रखा है।
साइबर थाने में मुकदमा दर्ज
महिलाओं की अश्लील तस्वीरों को एडिट कर उन्हें धमकाता है। जब इसकी जानकारी मिली तो उसने साइबर थाना में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता के आवेदन पर साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता महिला ने अपने की पति पर ब्लैकमेंलिंग का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। - अनुपेश नारायण डीएसपी सह थानाध्यक्ष, साइबर थाना
ये भी पढ़ें- Bihar News: पति-पत्नी के झगड़े का दर्दनाक अंत, मां ने 4 बच्चों के साथ खा लिया जहर; 4 की मौत और 1 गंभीर
ये भी पढ़ें- लव मैरिज के बाद महिला को फिर हो गया इश्क, पति ने कराई पत्नी की दूसरी शादी; हर तरफ हो रही चर्चा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।