Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने खींची पत्नी और ससुर की अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेल कर मांगे पैसे; साइबर थाने में केस दर्ज

    Updated: Wed, 14 May 2025 02:53 PM (IST)

    बांका में एक युवक पर अपनी पत्नी की अश्लील तस्वीरें खींचकर उसे और अपने ससुर को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। पैसों की मांग करते हुए आरोपी ने पत्नी की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उस पर तस्वीरें अपलोड कीं। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    अश्लील तस्वीरें खींच पत्नी-ससुर को ब्लैकमेल कर रहा था युवक, केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, बांका। पैसों के लिए एक युवक अपनी ही पत्नी की अश्लील तस्वीरें खींच उसे ब्लैकमेल कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि युवक ने सिर्फ पत्नी को ही नहीं, बल्कि अपने ससुर को भी ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की है। पत्नी की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता फिलहाल अपने मायके में रह रही है। उसका मायका अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है। आरोपित युवक टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव का है। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति ने उसकी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई और उसमें अश्लील तस्वीरें अपलोड की।

    'बदनाम और ब्लैकमेल करने लगा'

    पति ने उसकी सभी तस्वीरें चुपके से कभी ली थीं। इसके बाद पति उसे बदनाम और ब्लैकमेल करने लगा। जब उसने विरोध किया तो मामला उसके मायके तक जा पहुंचा। आरोपित ने अपने ससुर को भी धमकाकर रुपये मांगने की कोशिश की।

    पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति एक साइबर अपराधी की तरह कई महिलाओं को ब्लैकमेल करता है। उसने बताया कि उसके पति ने कई फर्जी इंटरनेट मीडिया अकाउंट बना रखा है।

    साइबर थाने में मुकदमा दर्ज

    महिलाओं की अश्लील तस्वीरों को एडिट कर उन्हें धमकाता है। जब इसकी जानकारी मिली तो उसने साइबर थाना में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    पीड़िता के आवेदन पर साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता महिला ने अपने की पति पर ब्लैकमेंलिंग का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। - अनुपेश नारायण डीएसपी सह थानाध्यक्ष, साइबर थाना

    ये भी पढ़ें- Bihar News: पति-पत्नी के झगड़े का दर्दनाक अंत, मां ने 4 बच्चों के साथ खा लिया जहर; 4 की मौत और 1 गंभीर

    ये भी पढ़ें- लव मैरिज के बाद महिला को फिर हो गया इश्क, पति ने कराई पत्नी की दूसरी शादी; हर तरफ हो रही चर्चा