Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran: 16 जुलाई को चलंत लोक अदालत का होगा आयोजन, आपसी सहमति से होगा मामलों का निपटारा

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:32 PM (IST)

    बगहा में 16 जुलाई को चलंत लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आयोजित इस अदालत का उद्देश्य दूर-दराज के लोगों को मुकदमेबाजी से पहले आपसी सहमति से विवादों का समाधान करने का अवसर देना है। इसके सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किए गए हैं।

    Hero Image
    16 जुलाई को होगा चलंत लोक अदालत का आयोजन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बगहा। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में 16 जुलाई बुधवार को बगहा एक प्रखंड परिसर में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया है।

    अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यह लोक अदालत बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में आयोजित है।

    मुकादमे से पहले होगा समस्याओं का निपटारा

    जिसमें दूर दराज रहने वाले व न्यायालय तक पहुंच पाने में असमर्थ लोगों को मुकदमे बाजी से पूर्व विवादों का निपटारा आपसी सहमति से होगा।

    चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बगहा एसडीएम गौरव कुमार, एसपी सुशांत कुमार सरोज, बगहा एक बीडीओ व सीओ सहित विभिन्न अधिकारियों को पत्र जारी किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: कांवरिया पथ पर नजर नहीं आएंगे लुटेरे, पैनी निगाह रख रही पुलिस

    यह भी पढ़ें- Bihar News: अब सरकारी बसों में ऑनलाइन बुक होंगे टिकट, केनरा बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner