Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अब सरकारी बसों में ऑनलाइन बुक होंगे टिकट, केनरा बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 02:51 PM (IST)

    बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने केनरा बैंक के साथ मिलकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने इसे जनकल्याणकारी कदम बताया है जिससे यात्रियों को घर बैठे टिकट बुकिंग और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिलेगी। अगस्त से यात्री वर्ल्डलाइन पोर्टल और बीएसआरटीसी ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे। बीएसआरटीसी बसों में रेलवे जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

    Hero Image
    केनरा बैंक के साथ मिलकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की बसों में यात्रा अब और भी सुविधाजनक हो जाएगी। यात्रियों को टिकट काउंटर पर लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को परिवहन मंत्री शीला कुमारी की मौजूदगी में ई-टिकटिंग व्यवस्था के लिए बीएसआरटीसी और केनरा बैंक के बीच एक अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। इस समझौते पर बीएसआरटीसी प्रशासक अतुल कुमार वर्मा और केनरा बैंक के महाप्रबंधक अजय कुमार ने हस्ताक्षर किए। अगस्त से यात्री वर्ल्डलाइन पोर्टल और बीएसआरटीसी ऐप के ज़रिए टिकट बुक कर सकेंगे।

    यात्रियों को मिलेगी रेलवे जैसी सुविधा

    परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने इसे जनकल्याणकारी कदम बताते हुए कहा कि यह सुविधा बिहार से बाहर रहने वाले श्रमिकों और अन्य यात्रियों के लिए, खासकर त्योहारों के दौरान, लाभदायक होगी। घर बैठे सीट बुकिंग और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा से यात्रा सस्ती और आसान होगी।

    804 बसों में प्रतिदिन 56 हजार यात्री करते हैं सफर

    बीएसआरटीसी प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि निगम की 804 बसों में प्रतिदिन 56 हज़ार से ज़्यादा यात्री सफर करते हैं, जिससे प्रतिदिन 34 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। जल्द ही 80 पिंक बसें (महिलाओं के लिए), 500 एसी और नॉन-एसी अंतरराज्यीय बसें और 400 पीएम इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएँगी। रेलवे की तर्ज़ पर इनमें अग्रिम टिकट बुकिंग, सीट चयन, ऑनलाइन भुगतान, डिजिटल टिकट, बस स्टॉप और रूट चार्ट की जानकारी उपलब्ध होगी। बसों में स्वचालित किराया संग्रह मशीनें भी लगाई जाएँगी।

    ऐसे काम करेगी ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली

    केनरा बैंक के अधिकारी ने बताया कि यात्री नकद, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मेट्रो कार्ड या क्यूआर कोड के ज़रिए भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए बीएसआरटीसी ऐप और वर्ल्डलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अपर सचिव प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव कृत्यानंद रंजन, उप सचिव अरुणा कुमारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

    comedy show banner