Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Result : आकाश कुमार ने खोला सफलता का राज, बीपीएससी में पहले प्रयास में हासिल की नौवीं रैंक

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 01:40 PM (IST)

    BPSC Success Story बिहार में बीपीएससी ने 68वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में पश्चिम चंपारण जिले के आकाश कुमार ने नौवीं रैंक हासिल की है। आकाश ने इस उपलब्धि को सेल्फ स्टडी से हासिल किया है। आकाश किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं।

    Hero Image
    BPSC Result : आकाश कुमार ने खोला सफलता का राज, बीपीएससी में पहले प्रयास में हासिल की नौवीं रैंक

    संवाद सहयोगी, बेतिया। जिले के साठी थाना अंतर्गत शिहपुर, दुमदुमवा गांव निवासी आकाश कुमार ने 68वीं बीपीएससी में नौवीं रैंक लाकर अपने गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

    साबित किया है कि लगन के साथ लक्ष्य निर्धारित कर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। आकाश के पिता बृजेश ठाकुर किसान हैं। जबकि उनकी माता सरिता देवी गृहिणी है।

    माता-पिता गौरवान्वित, गांव में जश्न

    उन्होंने बताया कि उनके पुत्र आकाश ने गौरवान्वित किया है। बिहार शिक्षा सेवा में पदाधिकारी के रूप में चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

    पूरे गांव में जश्न का माहौल है। गांव में घर परिवार सहित सगे संबंधियों सहित दोस्तो का बधाई देने का सिलसिला जारी है। आकाश ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता की बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है।

    उन्होंने ही प्रेरित किया, जिसका नतीजा रहा कि पहले प्रयास में ही पूरे बिहार में 9वी रैंक हासिल हुई। आकाश की इस सफलता से गांव के छात्र-छात्राओं में काफी खुशी है। उनमें भी पढ़ाई के प्रति ललक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में की तैयारी

    आकाश ने बताया कि सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने बताया कि मैंने हमेशा खुद पर विश्वास रखा। लगन के साथ पढ़ाई करता रहा। आठ घंटे स्थिरता से सेल्फ स्टडी करता था।

    माता-पिता और गुरुजनों ने हमेशा प्रोत्साहित किया। आकाश ने बताया कि दसवीं की पढ़ाई उन्होंने अपने गांव से हीं साठी हाई स्कूल से की है।

    वहीं, इंटरमीडिएट की पढ़ाई एमएस कॉलेज मोतिहारी, स्नातक बीएचयू वाराणसी से की है। वहां रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें

    68th BPSC Final Topper: मिलिए बीपीएससी के तीन टॉपर्स से- प्रियांगी, अनुभव और प्रेरणा की सक्‍सेस स्‍टोरी में दो बातें हैं कॉमन

    BPSC Final Topper: बिना कोचिंग के 10वीं रैंक लाकर भागलपुर की मीमांसा बनी अफसर, सहायक आयकर आयुक्त का मिला पद