Bihar Bijli: गजब तरीके से कर रहे थे बिजली चोरी, विभाग की रेड में पकड़े गए 11 लोग; ठोका 8 लाख जुर्माना
बिहार में बिजली विभाग इन दिनों विद्युत चोरी को पकड़ने को लेकर लगातार अभियान चला रहा है। विद्युत एसडीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में नरकटियागंज शहर के विभिन्न वार्डों में चेकिंग की गई। इस अभियान के दौरान शहर के 11 लोगों के यहां बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। शहरी जेई गौतम कुमार ने बताया कि सभी के खिलाफ शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
बिजली चोरी के आरोप में 4 लोगों पर 2.80 लाख रुपये का जुर्माना
वहीं, दूसरी ओर बेगूसराय विद्युत प्रमंडल के ग्रामीण सेक्शन में की गई छापेमारी में चार उपभोक्ताओं को चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। कनीय अभियंता रोहित राज ने बताया कि कार्यपालक अभियंता को किसी ने गुप्त सूचना दी कि ग्रामीण सेक्शन में बिजली चोरी कई उपभोक्ता कर रहे हैं।
जांच टीम बनाकर छापेमारी करने पर छोटी सांख वार्ड संख्या 19 के विजय शर्मा उर्फ बीजो पर बिजली चोरी के आरोप में 73570 रुपये जुर्माना किया गया।
वार्ड संख्या 21 के मो. नजरे हसन पर दो सौ वाट बिजली चोरी से उपयोग करने के आरोप में 75076 रुपये जुर्माना, छोटी सांख के संजय कुमार उर्फ सौदागर पर बिजली चोरी के आरोप में 1,12,773 रुपये जुर्माना लगाया गया।
इसके बाद जांच टीम भर्रा गाछी के पास लेडीज ब्यूटी पार्लर संचालक मीरा रानी, पति सुरेश कुमार उर्फ सौदागर के व्यावसायिक परिसर की जांच की। जांच में बिजली चोरी के आरोप में 19255 रुपये जुर्माना किया गया। कनीय अभियंता ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी अंकित कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।