Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli: गजब तरीके से कर रहे थे बिजली चोरी, विभाग की रेड में पकड़े गए 11 लोग; ठोका 8 लाख जुर्माना

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 05:52 PM (IST)

    बिहार में बिजली विभाग इन दिनों विद्युत चोरी को पकड़ने को लेकर लगातार अभियान चला रहा है। विद्युत एसडीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में नरकटियागंज शहर के विभिन्न वार्डों में चेकिंग की गई। इस अभियान के दौरान शहर के 11 लोगों के यहां बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। शहरी जेई गौतम कुमार ने बताया कि सभी के खिलाफ शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

    Hero Image
    बिजली चोरी करते पकड़े गए 11 लोग। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, नरकटियागंज। विद्युत एसडीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न वार्डों में बिजली चोरी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान शहर के 11 लोगों के यहां बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरी जेई गौतम कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि शहर के करीब आधा दर्जन से अधिक वार्डों में विद्युत एसडीओ चंदन कुमार की उपस्थिति में दल बल के साथ जांच अभियान चलाया गया।

    इस दौरान शहर के वार्ड संख्या दो के विकास कुमार, वार्ड संख्या 19 के अशोक कुमार, मुन्नीलाल चौधरी, विशुन चौधरी, वार्ड 20 के आसनारायण राम, वार्ड संख्या 21 के सुरेश महतो एवं संदीप मिश्र, वार्ड 22 की प्रभावती देवी, वार्ड 23 की बेबी समेत कुल 11 लोगों के यहां बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया है।

    पकड़े गए उक्त लोगों में कई अवैध रूप से टोका फंसाकर तो कई मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। इन सभी 11 लोगों पर करीब 806,702 रूपये का विभागीय जुर्माना किया गया है। इसके साथ ही इन पर शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

    बिजली चोरी के आरोप में 4 लोगों पर 2.80 लाख रुपये का जुर्माना

    वहीं, दूसरी ओर बेगूसराय विद्युत प्रमंडल के ग्रामीण सेक्शन में की गई छापेमारी में चार उपभोक्ताओं को चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। कनीय अभियंता रोहित राज ने बताया कि कार्यपालक अभियंता को किसी ने गुप्त सूचना दी कि ग्रामीण सेक्शन में बिजली चोरी कई उपभोक्ता कर रहे हैं।

    जांच टीम बनाकर छापेमारी करने पर छोटी सांख वार्ड संख्या 19 के विजय शर्मा उर्फ बीजो पर बिजली चोरी के आरोप में 73570 रुपये जुर्माना किया गया।

    वार्ड संख्या 21 के मो. नजरे हसन पर दो सौ वाट बिजली चोरी से उपयोग करने के आरोप में 75076 रुपये जुर्माना, छोटी सांख के संजय कुमार उर्फ सौदागर पर बिजली चोरी के आरोप में 1,12,773 रुपये जुर्माना लगाया गया।

    इसके बाद जांच टीम भर्रा गाछी के पास लेडीज ब्यूटी पार्लर संचालक मीरा रानी, पति सुरेश कुमार उर्फ सौदागर के व्यावसायिक परिसर की जांच की। जांच में बिजली चोरी के आरोप में 19255 रुपये जुर्माना किया गया। कनीय अभियंता ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी अंकित कराई गई है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Bijli Bill: बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, 300 बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन, दी अंतिम चेतावनी

    Bihar Bijli Chori: बिजली चोरों की खैर नहीं, पूरे बिहार में एक्शन शुरू; अब सीधा F.I.R दर्ज होगी