Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli Bill: बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, 300 बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन, दी अंतिम चेतावनी

    मझौलिया पॉवर सबडिवीजन को मार्च में सात करोड़ वसूली करने का लक्ष्य जिला मुख्यालय द्वारा दिया गया है। उपभोक्ताओं के घर जाकर बकाया वसूल करने के लिए नौ लोगों की टीम बनाई गई है। टीम द्वारा जिनका बकाया है उसका 50 प्रतिशत जमा नहीं करने पर लाइन काट दी जा रही है। अभी मार्च में पिछले चार दिनों में 300 से अधिक बकाएदारों की लाइन काटी जा चुकी है।

    By MD Muslim Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 07 Mar 2025 03:34 PM (IST)
    Hero Image
    चार दिन में 300 लोगों का काटा गया कनेक्शन। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, मझौलिया। विद्युत विभाग ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में एसडीओ विकास कुमार के नेतृत्व में राजस्व वसूली एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं के निपटारे का अभियान चलाया।

    एसडीओ ने बताया कि मार्च क्लोजिंग में मझौलिया पॉवर सबडिवीजन को सात करोड़ वसूली करने का लक्ष्य जिला मुख्यालय द्वारा दिया गया है। जिसको पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।

    प्रखंड के उपभोक्ताओं के घर जाकर बकाया वसूल करने के लिए नौ लोगों की टीम बनाई गई है। टीम द्वारा सभी बकायेदार उपभोक्ता के पास जाकर बिल समझने के साथ-साथ भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।

    एसडीओ ने बताया कि जो उपभोक्ता काफी दिन से बकाया बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उनको नोटिस दिया गया है, जल्द ही अगर उन्होंने बिल जमा नहीं किया तो उनका कनेक्शन भी काटा जाएगा।

    300 बकायेदारों की काटी गई बिजली

    मुख्यालय द्वारा भी मोबाइल एसएमएस के माध्यम से सभी बकाएदार उपभोक्ता को नोटिस दिया जा रहा है। टीम द्वारा जिनका बकाया है उसका 50 प्रतिशत जमा नहीं करने पर लाइन काट दी जा रही है। अभी मार्च में पिछले चार दिनों में 300 से अधिक बकाएदारों की लाइन काटी जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट मीटर में भी जिनका बकाया है, उनकी लाइन काटी गई। उनको रिचार्ज करा कर बिजली जलाने के लिए उपभोक्ताओं से संपर्क किया जा रहा है।

    उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपना बिजली का बिल नियमित जमा करें। बिजली चोरी एक दंडनीय अपराध के साथ साथ सामाजिक बुराई है । इसको रोकने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।

    बिजली चोरी के आरोप में 11 उपभोक्ताओं पर केस

    वहीं, दूसरी ओर मैनाटांड़ में बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग की टीम सख्त है। बिजली जेई सुशील कुमार के नेतृत्व में बनी टीम के द्वारा पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भलुवहिया गांव में छापेमारी कर 11 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है।

    पुरूषोत्तमपुर थाना अंतर्गत भलुवहिया के मुख्तार मियां, लहवर मियां, गौतमी देवी, कपिल राम, छोटेलाल राम, सीता राम, सुरेश यादव, मनमोहन प्रसाद, लालाबाबू हाजरा, शिवधारी दास और प्रेमा देवी के विरुद्ध बिजली चोरी को ले राजस्व क्षति का निर्धारण करते हुए केस दर्ज किया गया है।

    पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जेई सुशील कुमार के आवेदन पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 

    Bijli Chori: राजगीर में गजब तरीके से कर रहे थे बिजली चोरी, विभाग ने मारी रेड; 16 लोगों पर FIR

    Bihar Bijli Bill: अब सिर्फ 4 दिन मिलेंगे, जल्दी जमा कर दें बिजली बिल; वरना कट जाएगा कनेक्शन