Bihar Bijli Bill: बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, 300 बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन, दी अंतिम चेतावनी
मझौलिया पॉवर सबडिवीजन को मार्च में सात करोड़ वसूली करने का लक्ष्य जिला मुख्यालय द्वारा दिया गया है। उपभोक्ताओं के घर जाकर बकाया वसूल करने के लिए नौ लोगों की टीम बनाई गई है। टीम द्वारा जिनका बकाया है उसका 50 प्रतिशत जमा नहीं करने पर लाइन काट दी जा रही है। अभी मार्च में पिछले चार दिनों में 300 से अधिक बकाएदारों की लाइन काटी जा चुकी है।
300 बकायेदारों की काटी गई बिजली
बिजली चोरी के आरोप में 11 उपभोक्ताओं पर केस
वहीं, दूसरी ओर मैनाटांड़ में बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग की टीम सख्त है। बिजली जेई सुशील कुमार के नेतृत्व में बनी टीम के द्वारा पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भलुवहिया गांव में छापेमारी कर 11 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है।
पुरूषोत्तमपुर थाना अंतर्गत भलुवहिया के मुख्तार मियां, लहवर मियां, गौतमी देवी, कपिल राम, छोटेलाल राम, सीता राम, सुरेश यादव, मनमोहन प्रसाद, लालाबाबू हाजरा, शिवधारी दास और प्रेमा देवी के विरुद्ध बिजली चोरी को ले राजस्व क्षति का निर्धारण करते हुए केस दर्ज किया गया है।
पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जेई सुशील कुमार के आवेदन पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
Bijli Chori: राजगीर में गजब तरीके से कर रहे थे बिजली चोरी, विभाग ने मारी रेड; 16 लोगों पर FIR
Bihar Bijli Bill: अब सिर्फ 4 दिन मिलेंगे, जल्दी जमा कर दें बिजली बिल; वरना कट जाएगा कनेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।