Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Chori: राजगीर में गजब तरीके से कर रहे थे बिजली चोरी, विभाग ने मारी रेड; 16 लोगों पर FIR

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 05:41 PM (IST)

    राजगीर में बिजली चोरी करने वालों को पकड़ने को लेकर बिजली विभाग अभियान चला रही है। इस के तहत बिजली विभाग ने बाईपास कर बिजली चोरी करने और डिफाल्टर सहित 16 कंज्यूमरों पर एफआईआर दर्ज कराई है। कनीय अभियंता विद्यासागर ने बताया कि राजस्व संग्रहण को लेकर डोर टू डोर बकाया राशि का संग्रह किया जा रहा है। इसी के तहत चोरी पकड़ी गई है।

    Hero Image
    रेड एंड सर्च ऑपरेशन के दौरान डिफाल्टर लिस्ट चेक करती बिजली विभाग की विशेष टीम। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, राजगीर। शहर में बाईपास से बिजली की चोरी करने और डिफाल्टर सहित 16 कंज्यूमरों पर बिजली विभाग ने एफआईआर दर्ज कराया है।

    बिजली विभाग राजगीर ने बिजली बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले 130 कंज्यूमरों की बिजली डिस्कनेक्ट यानी बिजली काट दी है। बिजली विभाग ने बकाया भुगतान करने तथा डिस्कनेक्टेड कंज्यूमर को शीघ्र रिकनेक्शन कराने पर जोर दिया है।

    विद्युत अवर प्रमंडल राजगीर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय वर्ष को देखते हुए राजस्व संग्रहण को लेकर विभाग द्वारा गठित विशेष टीम में शामिल विभाग के टेक्नीशियन राकेश कुमार, कनीय सारणी पुरुष अरुण कुमार, मिथिलेश कुमार, मानव बल मे आनंदी रविदास, राकेश कुमार उर्फ लालू, अविनाश कुमार, दिनेश कुमार आदि द्वारा अभियान के तहत रेड एंड सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम का नेतृत्व कर रहे कनीय अभियंता विद्यासागर ने बताया कि राजस्व संग्रहण को लेकर डोर टू डोर बकाया राशि का संग्रह किया जा रहा है।

    इसके अलावा बिजली चोरी, बकाया भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद करने, संबंध विच्छेदित उपभोक्ताओं द्वारा चोरी छिपे अवैध तौर पर बिजली उपयोग करने, स्मार्ट मीटर बाईपास कर उर्जा चोरी करने आदि सहित डिफाल्टर घोषित 16 कंज्यूमर पर इस फरवरी माह में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

    उन्होंने बताया कि विद्युत संबंध विच्छेद उपभोक्ताओं के मीटर की सघन जांच भी की जा रही है कि, कहीं वे चोरी छिपे उर्जा चोरी तो नहीं कर रहे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बकाया राशि का भुगतान कर डिस्कनेक्शन को रिकनेक्शन करवा लें। उन्होंने बताया कि यह रेड एंड सर्च ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा।

    बिजली चोरी मामले में 50 हजार जुर्माना

    वहीं, दूसरी ओर गया के पंचानपुर में औद्यौगिक परिसर में बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई की गई है। जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हिमांशु कुमार ने आनंद कुमार शर्मा पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए पंचानपुर थाने में केस दर्ज कराया है।

    जेईई ने बताया कि वेल्डिंग दुकान में जब विद्युत विभाग की टीम पहुंची तो पाया कि स्मार्ट मीटर की इनपुट में अलग से तार लगाकर मीटर को बाईपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी।

    बिजली चोरी के लिए 50,242 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बकाया बिजली बिल 21689 रुपये समेत कुल 71 हजार 931 रुपये की वसूली की जानी है।

    टिकारी (गया) 11 केवी तार बदलने को लेकर टिकारी पीएसएस से निकली मऊ और आक्सीजन प्लांट फीडर की बिजली सप्लाई शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से छह बजे तक बंद रखी जाएगी। जेईई हिमांशु कुमार ने प्रभावित इलाका के उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की अपील की है।

    यह भी पढें- 

    बिहार में सस्ती होगी बिजली! केंद्र ने इस प्रोजेक्ट को दे दी हरी झंडी, हजारों नौकरियां भी मिलेंगी

    Bihar Bijli Bill: अब सिर्फ 4 दिन मिलेंगे, जल्दी जमा कर दें बिजली बिल; वरना कट जाएगा कनेक्शन