Bihar Bijli Bill: अब सिर्फ 4 दिन मिलेंगे, जल्दी जमा कर दें बिजली बिल; वरना कट जाएगा कनेक्शन
बिहार में कल से चार दिनों तक विशेष बिजली बिल संग्रहण अभियान चलेगा। बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं से तुरंत बिल भुगतान करने की अपील की है। इस अभियान का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम महीनों में बकाया राजस्व की वसूली तेज करना है।

राज्य ब्यूरो, पटना। 13 मार्च यानी गुरुवार से पूरे प्रदेश में विशेष बिजली बिल संग्रहण अभियान चलेगा। 16 फरवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान में जो उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे, उनका बिजली का कनेक्शन कटेगा।
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) के प्रबंध निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बकाया बिजली बिल का तत्काल भुगतान करने की अपील उपभोक्ताओं से है।
बिजली बिल का तुरंत भुगतान करें
उन्होंने बुधवार को उपभोक्ताओं से कहा कि वे अपने लंबित बिजली बिल का तुरंत भुगतान करें, ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने कहा कि गैर-भुगतान वाले क्षेत्रों में सख्ती बढ़ायी जाएगी और अभियान की नियमित समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से यह अनुरोध भी किया है कि वे इस विशेष बिल संग्रहण शिविर का लाभ उठाकर अपने लंबित बिलों का जल्द से जल्द भुगतान करें। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम महीनों में बकाया राजस्व की वसूली तेज करना है।
बिल जमा नहीं किया तो...
उन्होंने बिजली बिल का संग्रहण का आवश्यक बताते हुए कहा कि एनबीपीडीसीएल को बिजली खरीदने के लिए प्रतिमाह उत्पादकों को भुगतान करना होता है। निर्बाध एवं सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए उपभोक्ताओं का समय पर बिजली बिल भुगतान करना आवश्यक है।
यदि राजस्व संग्रहण में गिरावट आती है तो इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति प्रभावित होगी, जिससे विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है।
बिल सुधार और राजस्व वसूली को लेकर हर गांव में लगेगा विशेष कैंप
बिजली बिल में सुधार एवं राजस्व वसूली को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) 10 फरवरी से हर गांव में (पेसू छोड़कर) विशेष कैंप लगा रहा है। यह कैंप 30 मार्च तक लगेंगे। उपभोक्ताओं की हर तरह की शिकायतों को इस विशेष कैंप में सुना जाएगा।
एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने बताया कि कैंप में बिल सुधार से जुड़े मामले तो लिए ही जाएंगे, साथ ही साथ प्रीपेड मीटर से जुड़ी समस्याएं, मीटर खराबी और नए कनेक्शन मिलने में हो रही देरी की समस्या का भी समाधान किया जाएगा।
राजस्व वसूली को सुचारू बनाने के लिए बिलिंग एजेंसी की मोबाइल वैन, ई-वैलेट तथा ऑन-साइट भुगतान सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। इस अभियान की नियमित निगरानी विद्युत कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता करेंगे। कैंप की प्रगति की जानकारी राजस्व वाट्सएप ग्रुप में साझा की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।