Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Bijli Connection: किसानों के लिए खुशखबरी, 28 फरवरी तक मुफ्त बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 06:48 PM (IST)

    बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी! मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत किसान अपने खेतों के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। 28 फरवरी तक सुविधा ऐप से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करें। बिजली कनेक्शन निशुल्क है और प्रति यूनिट बिजली की दर केवल 55 पैसे है। अभी आवेदन करें और अपने खेतों तक बिजली पहुंचाएं!

    Hero Image
    28 फरवरी तक मुफ्त बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन

    मृत्युंजय मानी, पटना। राज्यभर के बिजली कनेक्शन के इच्छूक किसान 28 फरवरी तक 'सुविधा ऐप' से बिजली कनेक्शन का आवेदन दे सकते हैं। राज्य सरकार हर खेत तक बिजली पहुंचने की योजना चला रही है। किसान अपने खेतों मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जिला में किसानों के खेत तक बिजली पहुंचाने के कार्यों तेज आ गई है। अब तक पटना जिला में 51717 किसानों के खेत पर बिजली के लाइन निर्माण बिजली कनेक्शन दे दिया गया है। जून 2025 तक 18615 किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य है, उसमें से छह हजार और किसानों को कनेक्शन देना रह गया है।

    खेतों तक बिजली आपूर्ति के लिए 51 पावर सब स्टेशनों से 88 फीडर निकालकर बिजली आपूर्ति हो रही है। अप्रैल तक फीडरों की संख्या 115 हो जाएगी। 27 फीडरों का निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

    खेतों तक बिजली आपूर्ति के लिए लग गए 3903 ट्रांसफार्मर

    किसानों के खेतों तक बिजली आपूर्ति के लिए 3903 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लग गया तथा अप्रैल तक 1485 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाने का लक्ष्य रखकर कार्य किया जा रहा है। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना एक के माध्यम से 25 केवीए के 2485 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगा।

    आरडीएसएस और मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना दो के तहत 1418 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाया गया। अप्रैल 2025 तक आरडीएसएस योजना के तहत 262 और मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना टू के तहत 1223 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगने जा रहा है।

    55 पैसे यूनिट, कनेक्शन नि:शुल्क

    किसानों को प्रति यूनिट 55 पैसे बिजली मिलती है। फिक्स चार्ज शून्य है। बिजली कनेक्शन का शुल्क शून्य है।

    किसान घर बैठे बिजली कनेक्शन के लिए सुविधा एप के माध्यम से आवेदन दें। नि:शुल्क उनके खेतों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी। किसानों को सिर्फ 55 पैसे प्रति यूनिट राशि का भुगतान करना है। किसान फीडरों और लाइनों का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मुख्यालय से नियमित निगरानी हो रही है। - शंकर चौधरी, अधीक्षण अभियंता, पटना अंचल

    कृषि फीडर का वर्षवार विवरण

    वर्ष संख्या
    2021-22 25
    2022-23 57
    2023-24 88
    2024-25 115

    बिजली कनेक्शन लेने वाले किसान

    वर्ष संख्या
    2021-22 30844
    2022-23 39908
    2023-24 51717
    2024-25 58253

    ये भी पढ़ें- Bihar Bijli News: बिहार के इस जिले में 5000 से अधिक बिल है तो कटेगा कनेक्शन, बिजली विभाग ने बढ़ा दी टेंशन

    ये भी पढ़ें- Bijli News: बेतिया में 1583 उपभोक्ता रडार पर, बिजली विभाग ने भेजा नोटिस; अब एक कारण से मिल गई फाइनल वार्निंग