Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: '2025 के चुनाव में हार के डर से...', केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:07 PM (IST)

    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव बहिष्कार की बात करना अलोकतांत्रिक है। उन्होंने पूछा कि क्या तेजस्वी बांग्लादेशी और घुसपैठियों के सहयोग से चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण में 98% लोगों की भागीदारी का हवाला देते हुए कहा कि तेजस्वी हार के डर से भ्रम फैला रहे हैं।

    Hero Image
    2025 चुनाव में हार के डर से बहिष्कार की बात कर रहे तेजस्वी : नित्यानंद राय

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर।  बिहार के नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव को लोकतंत्र में नहीं, बल्कि परिवारवाद में विश्वास है, इसलिए चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे हैं। लोकतंत्र की लड़ाई में चुनाव बहिष्कार की बात करना अलोकतांत्रिक है। हाजीपुर में गुरुवार को यह बातें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने विधायक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम चुनाव का बहिष्कार भी कर सकते हैं। तेजस्वी यादव को मैं साफ और स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है। कहा कि तेजस्वी चुनाव का बहिष्कार हार से भयभीत होकर अभी से ही करने लगे हैं।

    'घमंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ होने वाला है'

    केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव को मालूम है कि आगामी 2025 चुनाव में घमंडिया गठबंधन महागठबंधन का सूपड़ा साफ होने वाला है। कहा कि विपक्ष और महागठबंधन के सारे नेताओं को यह एहसास हो गया है।

    नित्यानंद ने पूछा कि क्या तेजस्वी यादव बांग्लादेशी, रोहिंग्या और घुसपैठियों के सहयोग से चुनाव जीतना चाहते हैं। क्या जो मतदाता सूची में हमारे ओरिजिनल मतदाता हैं, उन पर तेजस्वी को भरोसा नहीं है। उन्हें भरोसा है वैसे मतदाताओं पर जिन्होंने अवैध रूप से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

    नित्यानंद ने कहा कि आज जब चुनाव आयोग के स्तर पर बिहार के मतदाता सूची का पुनरीक्षण तय हुआ और यह कार्यक्रम जब चला 98 प्रतिशत लोगों ने अभी तक मतदाता सूची के सत्यापन के लिए फॉर्म भरकर जमा कर दिया है। इतनी बड़ी संख्या में फॉर्म भर कर लोगों ने जमा कर दिया।

    'यह सब भ्रम फैलानी वाली बात है'

    उन्होंने कहा कि अभी कई दिनों का समय बचा हुआ है और तेजस्वी कह रहे हैं कि लोग समझेंगे नहीं और लोग आएंगे नहीं। यह सब भ्रम फैलाने वाली बात है। 98 प्रतिशत लोगों का मतदाता पुनरीक्षण के लिए फॉर्म भर कर जमा करना यह दर्शाता है कि लोग अब जागरूक हैं। जो अवैध रूप से मतदाता बने हुए हैं, उनका तो नाम काटना ही चाहिए।

    नित्यानंद ने कहा कि लोकतंत्र की लड़ाई में चुनाव के बहिष्कार की बात सोचने की बात करते हैं, यह अलोकतांत्रिक है। 2025 के चुनाव में हार के भय और हाहाकार से इस तरह का बयान तेजस्वी दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव अराजक मानसिकता के..., बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बहिष्कार की धमकी पर भाजपा नेता की आई प्रतिक्रिया

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मैं माफी को तैयार', SIR पर चर्चा के दौरान बोले तेजस्वी यादव; JDU सांसद का किया जिक्र