Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishali Accident News: एक साथ निकली दो साढ़ू भाइयों की अर्थी, उजड़ गया बहनों का सुहाग; सड़क हादसे में मौत

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 01:30 PM (IST)

    हाजीपुर के महुआ देसरी रोड महुआ थाना सदापुर कुटिया के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित बाइक रोड किनारे स्थित चारदीवारी से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना बीते रात्रि की बताई जा रही है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    Hero Image
    महुआ में घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। नगर परिषद के सदापुर महुआ के निकट मंगलवार की मध्य रात्रि घने कोहरे की वजह से हुई बाइक दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    हादसे में मृत युवकों में एक महुआ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर बनारसीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं दूसरा मृतक युवक नेपाल का रहने वाला था। दोनों आपस में रिश्ते में साढ़ू थे।

    युवकों की मौत की सूचना से उनके घरों में यहां कोहराम मच गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची महुआ थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने स्वजनों को शवों को सौंप दिया है।

    हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जंदाहा गुरु चौक से अब्दुलपुर होकर भगवानपुर जाने वाली सड़क पर महुआ नगर परिषद क्षेत्र के सदापुर महुआ कुटिया के नजदीक मंगलवार की देर रात लगभग 12.20 बजे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। ठंड एवं कोहरे के बीच अपने घरों से बाहर निकलकर लोगों ने देखा कि दोनों युवक गिरे हुए हैं।

    वहीं मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों युवकों की तलाशी ली।

    युवक के पास से बरामद मोबाइल नंबर के आधार पर उनके घर वालों को सूचना दी गई। सूचना पर घर के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और वहां चीखने-चिल्लाने लगे। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही हाजीपुर भेज दिया।

    बहन के यहां विवाद की सूचना पर जा रहे थे युवक 

    महुआ के रहने वाले युवक के चाचा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उनका भतीजा लक्ष्मी सिंह का 24 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार और उसका नेपाल का रहने वाले साढ़ू सुनील सरदार बहन के यहां विवाद की सूचना पर देर रात महुआ थाना क्षेत्र के ही परसौनिया प्रदीप सिंह के यहां जा रहे थे। इसी बीच यह दुर्घटना घटी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

    हादसे में मारे गए दोनों युवक रिश्ते में थे साढ़ू

    नीतेश एवं नेपाल का रहने वाला सुनील सरदार दोनों आपस में रिश्ते में साढ़ू थे। दोनों ने हरियाणा की रहने वाली लड़की से दो वर्ष पूर्व ही शादी की थी। शादी के बाद नीतेश अपने घर महुआ आ गया एवं सुनील नेपाल में ही रहता था।

    नीतेश को पुत्री होने की सूचना पर मिलने आया था सुनील

    दस दिन पूर्व नीतेश को पुत्री हुई थी। जिसकी सूचना पर उसके साढू सुनील सरदार एवं साली शीतल सरदार अपने दो माह के पुत्र सन्नी सरदार के साथ तीन दिन पूर्व महुआ आए थे।

    मंगलवार की रात नीतेश की बहन के यहां विवाद की सूचना पर दोनों उनके घर महुआ के परसौनिया जा रहे थे और इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए।

    युवकों की मौत से घर में मचा कोहराम

    नीतेश की मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी मानषी देवी, पिता लक्ष्मी सिंह, मां एवं परिवार के अन्य सदस्यों के चीख से पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों की भीड़ घर पर जुट गई है।

    दो बहनों की एक साथ ही सूनी हो गई मांग

    नीतेश और सुनील आपस में साढ़ू थे। दोनों ने हरियाणा में विवाह किया था। सुनील एवं नीतेश के साथ दोनों बहनें खुशी-खुशी रह रहीं थी। सड़क हादसे में दोनों साढ़ू की मौत के बाद दोनों बहनों की एक ही साथ मांग सूनी हो गई। दोनों को एक-एक बच्चे हैं। अपने पतियों को खोने के बाद दोनों बहनों का हाल काफी बुरा है।

    मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक के परिवार के सदस्यों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों काे स्वजनों को सौंप दिया गया है। घटना की पुलिस जांच कर रही है। -सुभाष प्रसाद, थानाध्यक्ष महुआ

    यह भी पढ़ें- 

    Dilli More Bus Stand Fire: दरभंगा के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में भीषण आग, 5 से अधिक बसें जलकर राख

    Bihar Crime News: 'पत्नी को मेरे पास भेजना...', चुभ गई यह शर्त; फिर शख्स ने बुलाकर मार डाला