Dilli More Bus Stand Fire: दरभंगा के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में भीषण आग, 5 से अधिक बसें जलकर राख
Darbhanga News दरभंगा के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड परिसर में उस समय चीख-पुकार मच गई जब यहां अचानक बसों में आग लग गई। देखते-देखते 5 बस जलकर राख हो गई। मंगलवार की रात करीब 230 बजे भीषण आग लगी थी। इससे बस स्टैंड परिसर में करीब तीन घंटे तक चालकों और अन्य लोगों में अफरातफरी मची रही। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga News: सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड परिसर में मंगलवार की रात करीब 2:30 बजे भीषण आग लग गई। इससे बस स्टैंड परिसर में करीब तीन घंटे तक चालकों और अन्य लोगों में अफरातफरी मची रही।
सूचना पर पहुंची मब्बी और सदर थाने की पुलिस एवं अग्निशमन दस्ता की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तबतक एक लाइन में खड़ी शिवगंगा कंपनी की तीन चालू और दो खराब बसें जलकर राख हो गई।
आग पर काबू पाने में अग्निशमन की छोटी बड़ी आठ गाड़ियों को लगाया गया था। आगलगी के कारणों की छानबीन की जा रही है।
शॉर्ट शर्किट से लगी आग
जानकारी के अनुसार, शार्ट सर्किट से पहले एक बस के इंजन में आग लगी। देखते ही देखते इस आग ने पांचों बसों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें तीन बस मुजफ्फरपुर और पटना रूट पर चलती थी।
जबकि, दो बस खराब होने के कारण स्टैंड परिसर में ही पार्क कर दी गई थी। सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। बस मालिक की प्रतीक्षा की जा रही है। उनके आने पर ही क्षति का आकलन हो सकेगा।
आग लगने पर निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें
- आग के पास मौजूद लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं।
- आग को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
- आग बुझाने वाली सेवाओं को तुरंत बुलाएं।
- आग के कारण का पता लगाएं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
दरभंगा में दुकान में लगी आग
कमतौल थाना क्षेत्र के ढढीया पंचायत के वार्ड तीन रमौल गांव में सोमवार की रात करीब एक बजे आग लगने से सोनेलाल शर्मा की फर्नीचर दुकान और महादेव साह की किराना दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य की संपति जलकर राख हो गई। इधर सूचना पर दो फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
इस संबंध में स्थानीय महादेव साह ने कमतौल थाना को आवेदन देकर सूचित किया है कि इनके बगल में अवस्थित सोनेलाल शर्मा की फर्नीचर के दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान इनके किराना की दुकान में रखा 50 हजार रुपये मूल्य का सामान समेत इनके मवेशी का घर में रखी एक बाइक,साइकिल,पंपिंग सेट,मोटर व डिलीवरी पाइप पूरी तरह जलकर राख हो गई।
भाजपा कमतौल के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामसुदिष्ट बैठा ने बताया कि इस अगलगी में 10-11 लाख रुपये मूल्य की संपति का नुकसान होने का अनुमान है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।