वैशाली में बदमाशों के आतंक से मची दहशत, शादी के दो दिन पहले कर लिया लड़की का अपहरण
बिहार के वैशाली जिले से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कटहरा थाना क्षेत्र के मथना मिलिक गांव में शादी से दो दिन पहले देर रात घर में घुसे बदमाशों ने फायरिंग करते हुए लड़की का अपहरण कर लिया। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। वहीं अपहरण करने पहुंचे लोगों में से एक आरोपित को लोगों ने पकड़ लिया।

संवाद सूत्र, चेहराकलां। हल्दी की रस्म अदायगी से पूर्व ही बदमाशों ने फायरिंग करते हुए घर में घुसकर लड़की का अपहरण कर लिया। इनमें से एक बदमाश को इस दौरान पकड़ लिया गया। आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पकड़े गए बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया, बेहोशी की हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस घटना को प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है।
शादी से पहले अपहरण
- जानकारी के अनुसार कटहरा थाना क्षेत्र के मथना मिलिक गांव में लड़की की 06 फरवरी को हल्दी रस्म एवं पूजा मटकोर और 07 फरवरी को शादी तिथि निर्धारित थी, जिसकी तैयारी की जा रही थी।
- इसी बीच मंगलवार की रात लगभग एक बजे दो महिंद्रा थार और एक फर्च्यूनर से 15-20 बदमाशों ने हथियार और तलवार के साथ घर पर हमला कर दिया।
- बताया गया है कि बदमाशों में कुछ पुलिस की वर्दी और कुछ नकाब में थे। इस दौरान बदमाश फायरिंग करते हुए घर से लड़की का अपहरण कर ले भागने में सफल हो गए।
पकड़ में आया एक बदमाश
घटना के दौरान बदमाशों में एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसकी जमकर धुनाई करते हुए घटना की सूचना कटहरा पुलिस को दी गई। इस दौरान बदमाशों के उपयोग में लाया गया एक खोखा भी बरामद किया है।
वहीं, इस बारे में स्वजनों का कहना है कि 22 जनवरी को मोबाइल पर धमकी दी गई थी कि लड़की की शादी नहीं करने देंगे। यदि शादी होती है तो उसके होने वाले की पति की हत्या कर देंगे। इसकी जानकारी स्थानीय सरपंच और पुलिस को दी गई थी।
इसी बीच मंगलवार की रात दो थार और एक फर्च्यूनर पर सवार करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने घर से करीब पचास मीटर की दूरी पर गाड़ी लगाकर कुछ पुलिस वर्दी और कुछ नकाब में घर के पीछे से छत के रास्ते अंदर प्रवेश कर गए। बदमाशों हथियार, खंती और तलवार से लैस थे। घर के मुख्य द्वार के हैंडिल को खंती से टेढ़ा कर अंदर प्रवेश किया।
घर के लोगों को बनाया बंधक
इस दौरान हथियार के बल पर घर के लोगों को बंधक बनाकर एक साथ सोई तीन बहनों में बड़ी बहन को जबरन खींच कर गाड़ी में बिठा लिया। इस दौरान विरोध करने पर घर के सदस्यों की पिटाई भी की गई।
चीखने-चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीणों के जुटते ही फायरिंग करते हुए बदमाश भाग निकले, लेकिन भाग रहे बदमाशों में एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बदमाश की धुनाई करते हुए पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के लगभग डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची।
20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
इस मामले में अपहृता के पिता ने मुजफ्फरपुर जिला कांटी थाने के पानापुर निवासी सुबोध झा के पुत्र विक्की झा सहित 20 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है, जिसमें लड़की के अपहरण के साथ शादी के लिए रखे जेवर एवं नगद 03 लाख 14 हजार रुपये लूटने का भी आरोप हैं।
अभद्र व्यवहार का आरोप
वहीं घर की महिलाएं एवं लड़कियों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए गलत नीयत से जबरदस्ती छेड़छाड़ करने और कई लोगों को बट से मार कर घायल कर देने की शिकायत की गई है।
प्राथमिकी कर पुलिस जांच में जुटी है। शीघ्र ही अपहृत लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
शशिकांत प्रसाद, कटहरा थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।