Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya News: गया में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप; बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

    गया के बेलागंज में जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष महेश मिश्रा की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वे किसी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। अज्ञात अपराधियों ने महेश के सीने में चार गोलियां मारी जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

    By Vidya sagar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 06 Feb 2025 10:38 AM (IST)
    Hero Image
    जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

    जागरण संवाददाता, बेलागंज (गया)। बेलागंज थाना क्षेत्र के चूड़ीहारा बिगहा गांव में बुधवार की देर रात चिरैला पंचायत के उप मुखिया सह जदयू  प्रखंड उपाध्यक्ष महेश मिश्रा को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने गांव में ही भोज के निमंत्रण से परिजनों के साथ घर लौट रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत

    गोली लगने के बाद परिजनों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए गया ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उक्त घटना में मृतक के भतीजा ने गांव के ही नौ लोगों को आरोपी बनाते हुए बेलागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। घटना का कारण पूर्व के आपसी विवाद बताया है।

    जांच में जुटी पुलिस

    घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। हत्या के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। 

    मृतक जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष महेश मिश्रा (फाइल फोटो)

    जानकारी के अनुसार उप मुखिया अपने गांव चूड़ीहारा बिगहा निवासी चंचल मिश्रा के पिता के श्राद्ध निमंत्रण से अपने परिजनों के साथ घर लौट रहे थे।तभी गांव में ही पानी टंकी के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया।

    इस दौरान सभी लोग भागने लगे, जिनका पीछा करते हुए अपराधियों ने महेश मिश्रा को पकड़कर एक के बाद एक पांच गोली शरीर के विभिन्न अंगों में मार भागने में सफल रहे।

    गोली की आवाज सुन घटना स्थल पर परिजन एवं ग्रामीण जुटे तो महेश मिश्रा लहूलुहान जमीन पर गिरे हुए थे, जिन्हें इलाज हेतु परिजनों ने गया ले जा रहे थे जहां उनकी मौत रास्ते में हो गई। घटना के बाद गांव स्थानीय थाना,विधि व्यवस्था डीएसपी, अंचल निरीक्षक सहित विभिन्न थानों के पुलिस मौके पर पहुंच घटना के जांच में जुट गई।

    घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।

    वही पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण हेतु एएनएमसीएच गया भेज दिया। उक्त घटना में मृतक के भतीजा राकेश कुमार मिश्रा ने बेलागंज थाना में गांव के ही नौ लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है। जिसमे उल्लेख किया है कि घटना का कारण पूर्व के विवाद है।

    तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी

    थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया है। वही परिजनों के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के तीन नामजद आरोपी कामता मिश्रा,सुधीर मिश्रा एवं रणधीर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur News: बीमार बहू के अस्पताल खर्च का नहीं हो सका इंतजाम, सास ने की आत्महत्या; 34 हजार रुपये था बिल

    Muzaffarpur News: कांटी थाने में आरोपित की मौत के बाद बवाल, फंदे से लटका मिला शव; थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिस कर्मी निलंबित