Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: कांटी थाने में आरोपित की मौत के बाद बवाल, फंदे से लटका मिला शव; थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिस कर्मी निलंबित

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 01:27 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने में हाजत में बंद एक आरोपित का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मिली जानकारी के अनुसार युवक को स्कूटी सवार से छिनतई के मामले में संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। इस मामले में कांटी थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

    Hero Image
    थाने के बाहर एकत्र हुई लोगों की भीड़

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना के हाजत में बंद एक आरोपित की गुरुवार को मौत हो गई। उसका शव हाजत में फंदे से लटकता हुआ मिला। मफलर का फंदा बनाया गया था।

    ड्यूटी से गायब मिलीं ओडी ऑफिसर

    रात्रि ड्यूटी में तैनात ओडी ऑफिसर तनुजा कुमारी ड्यूटी से थी गायब थीं। अहले सुबह तीन बजे के करीब चौकीदार ने आरोपित को फंदे में लटका पाया। मृतक कलवारी गांव का शिवम झा बताया जा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने किया हंगामा

    घटना की जानकारी के बाद मृतक के स्वजन तथा ग्रामीणों ने थाना पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की और थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय की जमकर धुनाई कर दी।

    स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर जिलाधिकारी तथा एसएसपी पहुंच गए हैं। आक्रोशित भीड़ द्वारा थानाध्यक्ष पर थर्ड डिग्री टार्चर कर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है।

    छिनतई के मामले में हिरासत में लिया 

    बताया जा रहा है कि क्षेत्र में एक स्कूटी सवार से छिनतई के मामले में थानाध्यक्ष तथा दारोगा शिवशंकर सिंह ने विगत तीन फरवरी को कलवारी गांव से 22 वर्षीय युवक शिवम झा को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था।

    पूछताछ के दौरान युवक द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार करने के बावजूद पुलिस कई दिनों से एक अलग कमरे में बंद रखकर पिटाई कर रही थी।

    युवक को छोड़ने के बदले में पैसे की मांग

    स्वजनों के मुताबिक, युवक के साथ मारपीट करने वालों में जमादार धनंजय कुमार तथा एक चौकीदार पुत्र रघु पासवान भी शामिल था। ग्रामीणों का आरोप है कि दो दिनों से थानाध्यक्ष युवक को छोड़ने के बदले में मोटी रकम की मांग कर रहे थे।

    थाना के बाहर मौजूद लोगों की भीड़।

    स्वजनों द्वारा इनकार करने के बाद पुलिस उस युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की धमकी दे रही थी।

    इसी बीच गुरुवार को हाजत में उसका शव बरामद हुआ। इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। पूर्व मंत्री अजीत कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि मामले को शांत करने में जुटे हैं।

    लोगों को समझाने का प्रयास करते अधिकारी।

    भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ग्रामीण कांटी थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों पर कारवाई की मांग कर रहे हैं।

    थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित

    एसएसपी सुशील कुमार ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए कांटी थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास जारी है।

    ये भी पढ़ें

    वैशाली में बदमाशों के आतंक से मची दहशत, शादी के दो दिन पहले कर लिया लड़की का अपहरण

    Gaya News: गया में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप; बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात