Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑयल के टैंकर में 170 कार्टून शराब, कुछ ही देर में होने वाली थी डिलीवरी; फिर एक सूचना ने बिगाड़ दिया 'खेल'

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 06:53 PM (IST)

    बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर लगातार शराब की तस्करी कर रहे हैं। ताजा मामला हाजीपुर का है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑयल के टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। तस्कर टैंकर में 170 कार्टून अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जा रहे थे। शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। बिहार में शराबबंदी कानून पिछले आठ सालों से लागू है। बावजूद तस्कर शराब बिहार में लाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं।

    मुजफ्फरपुर-ताजपुर रोड पर बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इंडियन ऑयल लिखे टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की।  

    तस्कर टैंकर 170 कार्टून अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जा रहे थे। शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

    टैंकर को विभाग ने जब्त कर लिया है। जबकि तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तस्कर इंडियन ऑयल लिखे टैंकर में चेंबर बनाकर विदेशी शराब ले जा रहे थे। यह जानकारी उत्पाद इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद चौधरी ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच के पास इंडियन ऑयल लिखे टैंकर में विदेशी शराब छिपाकर रखा गया है। जो बहुआरा या बलिगांव के आसपास इसकी डिलीवरी दे सकता है।

    टैंकर में पकड़ी गई शराब की खेप। फोटो- जागरण 

    सूचना मिलते ही हरकत में आई उत्पाद विभाग की टीम

    • सूचना मिलते ही महुआ थाना के साथ मिलकर उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी की। चिकनौटा पहुंचने पर ताजपुर की तरफ से इंडियन ऑयल लिखा हुआ एक टैंकर आते हुए नजर आया। ‌
    • रुकने का इशारा देने पर चालक वाहन को तेजी से लेकर भागने लगा। भागने के दौरान चिकनौटा से करीब 500 मीटर आगे बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास टैंकर को रोक लिया गया।
    • पकड़े गए तस्करों में मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मरवन निवासी रामप्रवेश साहनी के पुत्र रमेश कुमार और नरहर सराय निवासी स्वर्गीय विमल राय के पुत्र विपुल कुमार में शामिल हैं।

    टैंकर में बने थे चार चैंबर

    तलाशी के दौरान टैंकर में बने तीन चेंबर में विदेशी शराब मिले। जबकि एक चैंबर खाली था। रमेश कुमार और विपुल कुमार ने पूछताछ में बताया कि यह टैंकर मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना के नरहर सराय निवासी महेश राय के पुत्र रंजन कुमार का है।

    उन्होंने यह बताया कि रंजन ने वैशाली जिले के चकनथुआ निवासी रामनरेश राय के पुत्र दिनेश राय उर्फ फौजी के साथ मिलकर शराब की खेप मंगाई थी। दोनों आरोपी उन्हीं को डिलीवरी देने जा रहे थे।

    इस संबंध ने अधिकारियों ने यह भी बताया कि वाहन मालिक रंजन कुमार और शराब कारोबारी दिनेश राय उर्फ फौजी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

    टैंकर पर इंडियन ऑयल लिख कर रहे थे शराब की तस्करी

    इधर, इंडियन ऑयल की ओर से जानकारी दी गई है कि बरामद टैंकर कंपनी के किसी भी ऑपरेशन के लिए सूचीबद्ध नहीं था।

    कंपनी को इस संबंध में सूचना मिली थी कि इंडियन ऑयल के कलर कोड से मिलता-जुलता एक टैंकर शराब के साथ पकड़ा गया है। इसकी जांच की गई तो उक्त टैंकर कंपनी के संवेदक सूची में सूचीबद्ध नहीं पाया गया।

    यह भी पढ़ें-

    शराब तस्करों पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी, स्पीडी ट्रायल से मिलेगी सजा; संपत्ति को लेकर भी हुआ ये फैसला

    New Year पर शराब की खेप रोकने के लिए सरकार ने बनाया नया प्लान, UP के तीन जिलों के DM-SP से साधा गया संपर्क