Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब तस्करों पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी, स्पीडी ट्रायल से मिलेगी सजा; संपत्ति को लेकर भी हुआ ये फैसला

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 08:20 AM (IST)

    शराबबंदी के बाद भी अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर बिहार सरकार सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। अब प्रदेश में शराब तस्करी से जुड़े बड़े मामलों की सुनवाई स्पीडी ट्रायल में कराई जाएगी। इसके साथ ही अपराधियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। । बिहार पुलिस और मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग दोनों ने इसे लेकर अपना काम करना शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    स्पीडी ट्रायल में होगी शराबबंदी से जुड़े बड़े मामलों की सुनवाई

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में शराबबंदी से जुड़े बड़े एवं महत्वपूर्ण मामलों का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। इसके साथ ही शराब तस्करी में शामिल अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसके लिए जिलों में दर्ज बड़े अभियोगों और बड़े शराब तस्करों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है। बिहार पुलिस और मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग दोनों के स्तर से इस दिशा में काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई टीम

    मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने मद्यनिषेध नीति के सफल कार्यान्वयन तथा जिलों में दर्ज बड़े अभियोगों की मॉनिटरिंग के लिए तीन अधिकारियों का दल बनाया है। इनमें मद्यनिषेध के संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार, मद्यनिषेध के उपायुक्त संजय कुमार और मद्यनिषेध के विशेष अधीक्षक आदित्य कुमार शामिल हैं।

    यह तीनों अधिकारी न केवल शराबबंदी से जुड़े महत्वपूर्ण एवं बड़े कांडों की मॉनिटरिंग करेंगे बल्कि शराब की तस्करी रोकने के लिए बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई के साथ समन्वय भी करेंगे।

    शराबबंदी से जुड़े मामलों में तकनीकी सहायता की जरूरत होने पर भी यह अधिकारी मद्यनिषेध इकाई की टीम का सहयोग करेंगे। विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

    शराबबंदी से जुड़े कांडों की प्रमंडलवार समीक्षा

    शराबबंदी से जुड़े कांडों की मॉनिटरिंग के लिए प्रमंडलवार समीक्षा शुरू की गइ्र है। इसमें मद्यनिषेध विभाग के साथ बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई के वरीय अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में अब तक दर्ज मामलों में की गई कार्रवाई के साथ शराब की तस्करी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास और अभियान पर भी चर्चा की जा रही है।

    शराब तस्करों पर एक्शन

    बहादुरपुर थाना के संदलपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर अंग्रेजी शराब जब्त की। थानाध्यक्ष पूर्णेंदु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में साढ़े चार लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ जारी है।

    आलू लदे ट्रक से शराब जब्त

    लुधियाना से मुजफ्फरपुर जा रहे ट्रक पर आलू के बीच छुपा कर रखी गई अंग्रेजी शराब को रूपसपुर पुलिस व मद्यनिषेध टीम ने जब्त की। पुलिस ने आरपीएस मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास से ट्रक को जब्त किया। छानबीन में आलू भरे बोरे में रखी गई 4,500 लीटर अंगेजी शराब जब्त की गई। पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।

    चालक की पहचान बाड़मेड निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस शराब तस्करों की तलाश में जुटी है।वशुक्रवार को मद्यनिषेध विभाग की टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक से शराब लाई जा रही है। इसके बाद मद्यनिषेध व रूपसपुर पुलिस ने आरपीएस मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। इसकी छानबीन की गई, इस पर आलू भरे बोरे रखे थे।

    गहन छानबीन में आलू के बीच कार्टन दिखे, जिसकी तलाशी ली गई तो कार्टन में रखी शराब बरामद हुई। पुलिस को देखकर शराब तस्कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक चालक रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

    थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि लुधियाना से शराब लेकर ट्रक मुजफ्फरपुर के लिए चला था।

    एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि चालक से पूछताछ कर शराब लोड करने वाले एवं जहां शराब भेजनी थी उसकी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड में शराब कंपनी की बढ़ी टेंशन, हेमंत सरकार ने दे डाली अंतिम चेतावनी

    बिहार में धान घोटाला? राइस मिल मालिक और करोड़ों का चावल गायब, चुनावी साल में सरकार की बढ़ेगी टेंशन