New Year पर शराब की खेप रोकने के लिए सरकार ने बनाया नया प्लान, UP के तीन जिलों के DM-SP से साधा गया संपर्क
नए साल पर शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। कैमूर के डीएम सावन कुमार ने यूपी के गाजीपुर चंदौली और सोनभद्र के डीएम और एसपी के साथ बैठक की। बैठक में सीमावर्ती इलाकों में व्यापक पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है लेकिन सीमावर्ती जिलों से तस्करी की घटनाएं सामने आती हैं।

जासं, भभुआ। नव वर्ष (New Year 2025) के अवसर पर शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए रविवार को डीएम सावन कुमार ने सीमावर्ती जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में यूपी के गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र के डीएम और एसपी तथा कैमूर के डीएम एवं एसपी मौजूद थे। इस दौरान डीएम ने प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में व्यापक पुलिस बल तैनात करने के भी आदेश दिए हैं।
बिहार सरकार के आदेश पर बैठक
- बता दें कि सरकार के सचिव मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार पटना के आदेश पर यह बैठक आयोजित की गई।
- नव वर्ष के आगमन के पूर्व तस्करों द्वारा अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों की तस्करी बिहार राज्य में किए जाने की संभावना है।
- इस बैठक का उद्देश्य राज्य में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकना है।
बिहार में 2016 से लागू है शराबबंदी
यूपी के गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र के डीएम और एसपी के साथ बैठक करते डीएम सावन कुमार
बैठक में डीएम ने बताया कि बिहार राज्य में 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन सीमावर्ती जिला होने के कारण पड़ोसी राज्य तथा सीमावर्ती जिलों से नशीले पदार्थों के प्रवेश संबंधी छिटपुट घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं।
इन घटनाओं में कोई व्यक्ति विशेष अथवा गिरोह बनाकर शराब जैसे अन्य नशीले पदार्थों का परिवहन करता पकड़ा जाता है। मद्य निषेध विभाग की व्यापक चौकसी के बावजूद भी छोटे-मोटे रास्तों से ऐसे असामाजिक तत्व जिले में प्रवेश कर जाते हैं।
पड़ोसी राज्य से मदद का अनुरोध
डीएम ने पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि नव वर्ष के अवसर पर नशीले पदार्थों की तस्करी हो सकती है, जिसे रोकने में मदद करें।
बिहार सरकार के शराबबंदी कानून के प्रभावी कार्यान्वयन में सीमावर्ती जिले के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी का सहयोग जरूरी है। नशीले पदार्थों के आवक को पूर्ण रूप से रोकने तथा प्रभावी नियंत्रण के लिए सीमावर्ती जिलों के पुलिस के साथ बेहतर समन्वय तथा तालमेल बनाकर कार्य करने का अनुरोध किया गया।
सीमावर्ती इलाकों में पुलिस बल की तैनाती
डीएम ने अधीक्षक मद्य निषेध को निर्देश दिया कि सीमावर्ती जिले के थानों से सटे चौकी के नियमित संपर्क में रहे तथा जिले में प्रवेश के सभी रास्तों को चिह्नित करते हुए पुलिस बल की व्यापक तैनाती करें।
उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी पड़ोसी राज्य के जिलों के सर्किल ऑफिसर से समन्वय व संपर्क बनाकर प्रभावी कार्य करने का आदेश दिया।
ये भी पढ़ें
Darbhanga News: बदल जाएगी दरभंगा शहर की सूरत, चारों तरफ बिछेगा रिंग रोड का जाल; नया प्लान तैयार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।