Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Picnic Spot: बक्सर में कहां मना सकते हैं पिकनिक? नया स्पॉट तैयार, न्यू ईयर को लेकर की गई हाई क्लास व्यवस्था

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 03:50 PM (IST)

    नए साल को लेकर लोगों के बीच उत्साह काफी बढ़ गया है। इस बीच पिकनिक स्पॉट को लेकर नई खबर सामने आई है। बक्सर में कमलदह पार्क में पिकनिक मनाने का लुत्फ उठा सकते हैं। नौका विहार झूले ओपन जिम आरओ पानी और भी बहुत कुछ। प्रवेश शुल्क केवल 10 रुपये है। नौका विहार के लिए 20 मिनट का 30 रुपये लगेंगे।

    Hero Image
    बक्सर में कहां मना सकते हैं पिकनिक। फ़ोटो- जागरण

    दिलीप कुमार ओझा, बक्सर। नव वर्ष के आगमन को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अपने हिसाब से बच्चों की तैयारी चल रही है। कोई मेला जाने की बात कर रहा है, तो कोई पार्क में जा कर झूला झूलने की जिद पर अड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिभावक सोच में पड़े है कि ऐसी कौन सी जगह जाए कि बच्चों के साथ बड़ों का भी मनोरंजन हो जाए। ऐसे में शहर का इकलौता कमलदह पार्क की कल्पना हो रही है। यहां नौका विहार से लेकर झूला तक उपलब्ध है। मात्र 10 रुपये में पार्क का आनंद अपने स्वजन के साथ लिया जा सकेगा।

    वन विभाग ने संभाला मोर्चा

    पार्क का जीर्णोद्धार करने के बाद वन विभाग ने यहां की सुरक्षा व व्यवस्था की कमान खुद संभाली है। नव वर्ष पर इस जगह काफी भीड़ लगने की संभावना है। भीड़ को लेकर यहां विशेष इंतजाम किए जाएंगे, ताकि नए साल का मौका खुशी से व्यतीत हो सके।

    वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पार्क में ओपेन जिम, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, बैठने के लिए बेंच, पीने के लिए आरओ का पानी तथा नौका विहार की सुविधा उपलब्ध है।

    पार्क में एंट्री के लिए मात्र 10 रुपए का टिकट रखा गया है। जो भी व्यक्ति तालाब में नौका विहार करेगा, उसके लिए 20 मिनट का 30 रुपये का टिकट निर्धारित किया गया है। हर दिन सौ लोग कर रहे नौका विहार नगर में सुकून के पल व्यतीत करने के लिए एकमात्र कमलदह पार्क है।

    टिकट की हो रही बिक्री

    रेलवे स्टेशन के समीप होने तथा फूल-पत्ती के हरियाली के बीच यहां बैठने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। करीब 50 से 60 टिकट रोज बिक रहा है। वहीं नौका विहार करने 90 से 100 आदमी इस जगह आ रहे हैं।

    वनों के क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि पार्क की सुंदरता को बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति से चार्ज लेने का प्रविधान बनाया गया है। तालाब में आधा दर्जन नौका रखा गया है। यहां चार नावों में दो -दो लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

    अपने स्वजन सहित तालाब में नौका से सैर करने के लिए दो नौकाएं हैं, जिसमें चार चार लोग बैठते हैं। नव वर्ष पर अधिक भीड़ लगने का अनुमान है। इसको लेकर यहां विभाग अतिरिक्त सुरक्षा के लिए सिपाही की तैनाती करेगा।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में नए साल पर यहां लगती है भारी भीड़, पहाड़-जंगल का खूबसूरत संगम; पर्यटकों के लिए स्वर्ग

    Bihar Picnic Spot: बिहार की यह जगह पिकनिक मनाने के लिए है नंबर वन, नए साल पर परिवार के साथ ले सकते हैं मजा

    comedy show banner