Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: बदल जाएगी दरभंगा शहर की सूरत, चारों तरफ बिछेगा रिंग रोड का जाल; नया प्लान तैयार

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 03:29 PM (IST)

    Bihar News In Hindi दरभंगा शहर के चारों ओर रिंग रोड बनेगा जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। दोनार आरओबी का निर्माण जल्द शुरू होगा और अन्य निर्माणाधीन आरओबी को समय पर पूरा किया जाएगा। पश्चिमी कोशी तटबंध की ऊंचाई बढ़ेगी और उस पर टू लेन सड़क बनेगी। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने संबंध में जानकारी दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा शहर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण की पहल शुरू की जाएगी। शहर में दोनार आरओबी निर्माण की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई जिसका शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा तथा निर्माणाधीन अन्य सभी आरओबी को समय पर पूरा कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी कोशी तटबंध की ऊंचाई को बढ़ाने तथा उसपर टू लेन सड़क बनाने के लिए जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग के बीच वार्ता चल रही है।

    सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को पटना में उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में भेंट करने के बाद एक विज्ञप्ति में उपरोक्त बातें कही। सांसद ने कहा कि शहर के चारों ओर रिंग रोड बन जाने के बाद जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

    सड़क निर्माण में संवेदक बरत रहे अनियमितता

    • उधर, मनीगाछी में सड़क निर्माण के दौरान अनियमितता की भी सूचना मिल रही है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत 98 लाख 48 हजार रुपये की लागत से एक किलोमीटर तक नेहरा हाट चौक से गैना गोपालपुर तक बन रही आरईओ सड़क में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है।
    • संवेदक द्वारा पूर्व में बने सड़क को जेसीबी से उखाड़ कर उसे रौलर से समतल कर प्रथम लेयर के काम को पूरा किया जा रहा है। जबकि नियम के अनुसार केवल सड़क पर पूर्व में डाले गए पीचिंग को सिर्फ उखाड़ कर नया मेटल देकर समतल किया जाना है।
    • यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दरभंगा-2 द्वारा कराया जा रहा है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता श्वेता कुमारी ने बताया कि इसकी जांच कनीय अभियंता से करा ली जाएगी। अगर संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता की जा रही होगी तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

    सड़क किनारे हो नाला का निर्माण

    इसके अलावा, मनीगाछी में नेहरा पूर्वी पंचायत के रजबाड़ा टोला के निवासी दर्जनों लोगों ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर सड़क किनारे नाला निर्माण करने की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि पीडब्ल्यूडी द्वारा धरौड़ा सकरी मुख्य सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है।

    इस दौरान नेहरा बस्ती, नारायणपुर बाजार, दहौड़ा एवं सकरी में सड़क किनारे नाला का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन नेहरा पंचायत के रजबाड़ा टोला में नाला निर्माण नहीं किया जा रहा है। यह सड़क पूर्व से पीडब्ल्यूडी के अधीन है।

    पूर्व में बनाई गई सड़क में करीब पांच सौ से अधिक की आबादी वाले इस टोला में भी सड़क के दोनों तरफ नाला का निर्माण किया गया था। इस चौड़ीकरण के दौरान इस नाले को सड़क में मिलाने से यहां नाला बंद कर दिया गया है।

    बताया जाता है कि विभाग की ओर से इस बस्ती के बीच पड़ने वाले सड़क की सीमा में नाला का प्रविधान नहीं किया गया है।

    सड़क के किनारे नाला निर्माण नहीं किए जाने से सड़क पर होने वाले पानी के बहाव से सड़क के क्षतिग्रस्त होने से रोका नहीं जा सकता है। आवेदन पर दलित चेतना मंच के प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार पासवान सहित अन्य के हस्ताक्षर हैं।

    यह भी पढ़ें-

    समस्तीपुर के 409 अनाथ बच्चों को मिला नीतीश सरकार का सहारा, अब हर महीने खाते में खटाखट पहुंचेंगे रुपये

    कैमरे की नजर में ही होगा खनन, अगर बंद हुआ तो...;नीतीश सरकार के नए फरमान से उड़ी बालू तस्करों की नींद

    comedy show banner