Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीरे-धीरे पेट में बढ़ रहा था दर्द, महिला ने कराया अल्ट्रासाउंड; फिर लापरवाह डॉक्टर की करतूत आई सामने

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 09:33 PM (IST)

    वैशाली के डुमरी डीह गांव में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतते हुए डॉक्टरों ने तौलिया छोड़ दिया। इसके बाद दोबारा ऑपरेशन कर महिला के पेट से तौलिया निकाला गया है। घटना से पीड़ित महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जब ये शिकायत लेकर पीड़ित अस्पताल पहुंची तो अस्पताल संचालक ने मारपीट भी की।

    Hero Image
    ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दिया तौलिया। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र जागरण, सहदेई बुजुर्ग।  थाना क्षेत्र के डुमरी डीह गांव की एक महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतते हुए डॉक्टरों ने तौलिया छोड़ दिया।

    इसके बाद दोबारा ऑपरेशन कर महिला के पेट से तौलिया निकाला गया है। घटना से पीड़ित महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

    जानकारी के अनुसार वाजितपुर चकस्तुरी पंचायत वार्ड संख्या 14 डुमरी डीह गांव निवासी चंद्रदेव सिंह की पत्नी 45 वर्षीय इंद्रा देवी को ऑपरेशन के लिए जंदाहा पुरानी बाजार बस स्टैंड के निकट हैप्पी लाइफ इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां 1 दिसंबर 2024 को बच्चेदानी निकालने का ऑपरेशन किया गया था। बताया गया है कि आपरेशन के बाद से महिला का जख्म ठीक नहीं हो रहा था। उसके जख्म से लगातार मवाद आ रहा था।

    इसके बाद इंद्रा देवी फिर उस अस्पताल में गई। जहां दस दिनों की दवा देकर कहा गया कि सुगर बढ़ गया होगा, दवा खाइए जख्म ठीक हो जाएगा, लेकिन जख्म ठीक नहीं हुआ।

    बढ़ता ही जा रहा था पेट का दर्द

    उन्हें लगातार तकलीफ होती रही और पेट में दर्द बढ़ता ही जा रहा था। ऑ परेशन के लगभग तीन महीने के बाद इंद्रा देवी इलाज के लिए हाजीपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल पहुंची, जहां पहले डाक्टरों ने दवा दी।

    लेकिन जख्म ठीक नहीं हुआ तो इंद्रा देवी के पेट का एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड कराया गया। जिसमें पता चला कि पेट में कुछ है। जिसके बाद डाक्टरों ने 19 मार्च 2025 को ऑपरेशन किया तो पूर्व में हुई ऑपरेशन वाली जगह से सड़ी-गली हालत में तौलिया निकाला गया।

    पेट में फैलने लगा इन्फेक्शन

    डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पेट में तौलिया रह जाने के कारण पेट में इन्फेक्शन हो गया है। जिससे पेट के अंदर के कई ऑर्गन को नुकसान पहुंचा है। जिससे महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

    बताया गया कि इंद्रा देवी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। जिससे उन्हें इलाज कराने में काफी कठिनाई हो रही है। 

    अस्पताल संचालक ने की मारपीट

    इस संबंध में इंद्रा देवी के स्वजनों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पेट से तौलिया छोड़ देने और दोबारा ऑपरेशन से तौलिया निकालने की शिकायत को लेकर जब इंद्रा देवी के पुत्र आदि गुरुवार को हैप्पी लाइफ इमरजेंसी हास्पिटल जंदाहा गए तो वहां मौजूद अस्पताल संचालक के लोगों ने उन सभी के साथ मारपीट की।

    मारपीट में इंद्रा देवी का पुत्र सकिंद्र कुमार जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है।

    घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी। इंद्रा देवी के स्वजनों ने ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने वाले हॉ स्पिटल और डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है, ताकि उनका ठीक से इलाज कराया जा सके।

    यह भी पढ़ें- 

    Gaya News: मटन खरीदने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपित फरार

    खुशखबरी! बिहार में 460 डॉक्टरों की भर्ती, सीनियर रेजिडेंट सहित इन पदों पर हुए तैनात