Nitish Kumar: नीतीश कुमार की बैठक में नहीं पहुंचे NDA ये 3 सांसद, बिहार की सियासत हुई तेज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की की समीक्षा बैठक में जिले के तीन सांसदों में से एक भी मौजूद नहीं थे। तीनों सांसद एनडीए के ही हैं। इस बैठक में जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन केवल छह विधायक ही पहुंचे। वहीं एनडीए के सांसद के नहीं पहुंचने से सियासत तेज हो गई और तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Bihar Political News Today: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोमवार को हाजीपुर में प्रगति यात्रा के दौरान जिले से तीन सांसदों में एक भी विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में मौजूद नहीं रहे। तीनों सांसद एनडीए के ही हैं। ऐसे में एक भी सांसद के बैठक में मौजूद नहीं रहने को लेकर आमजन के बीच चर्चा का विषय रहा।
यहां यह बता दें कि हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान केंद्र की सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं। वहीं, वैशाली सांसद वीणा सिंह हैं। वीणा लाेजपा रामविलास से सांसद हैं।
हालांकि, वैशाली की सांसद वीणा सिंह के संसदीय क्षेत्र का सिर्फ वैशाली विधानसभा क्षेत्र ही जिले में है। इधर, उजियारपुर के सांसद वैसे तो समस्तीपुर जिले से हैं पर जिले का पातेपुर विधानसभा क्षेत्र संसदीय क्षेत्र में होने को लेकर वे बैठक में अपेक्षित थे। नित्यानंद केंद्र की सरकार में गृह राज्यमंत्री हैं।
विधायक भी 6 ही पहुंचे
तेजस्वी और प्रतिमा कुमारी बैठक में शामिल नहीं हुए
नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की प्रमुख बातें
- नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण 16 जनवरी से शुरू
- नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण 16 जनवरी से प्रारंभ होगा, यात्रा का तीसरा चरण 29 जनवरी तक चलेगा।
- इस दौरान मुख्यमंत्री नौ जिलों में जाएंगे और योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे।
- वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे, फिलहाल वे दूसरे चरण की प्रगति यात्रा पर हैं।
- प्रगति यात्रा का दूसरा चरण 13 जनवरी तक जारी रहेगा।
- मंत्रिमंडल सचिवालय ने प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है।
- जिलाधिकारियों का दायित्व होगा कि वह मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की दुरुस्त तैयारी करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।