Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा के 15 बालू माफिया-हिस्ट्रीशीटर पर इनाम की घोषणा, सभी के नाम भी आए सामने; SP ने लिया एक्शन

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 04:26 PM (IST)

    Ara News भोजपुर जिले के 15 से अधिक हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और अवैध बालू माफियाओं पर पुलिस मुख्यालय और डीआईजी ने इनाम की घोषणा की है। एसपी राज की अनुशंसा पर 25 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है। गिरफ्तार करने वाले पदाधिकारियों और सूचना देने वाले नागरिकों को यह इनाम दिया जाएगा। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार एक्शन हो रहा है।

    Hero Image
    आरा के एसपी ने लिया एक्शन (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: पुलिस मुख्यालय व डीआइजी ने भोजपुर जिले के करीब 15 से अधिक हिस्ट्रीशीटर अपराधियों व अवैध बालू माफियाओं पर इनाम की राशि घोषित कर दिया है। एसपी राज की अनुशंसा पर 25 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है । गिरफ्तार करने वाले पदाधिकारियों से लेकर सूचना देने वाले नागरिकों को उपरोक्त इनाम की राशि दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर पर इनाम की घोषणा

    इससे पूर्व आरा के अबरपुल निवासी कुख्यात बेलाल मियां एवं इमादपुर के मोआप निवासी नक्सली रौशन रविदास समेत तीन वांटेडों पर पर एक-एक लाख रुपये इनाम की राशि घोषित हुई थी। सभी वांटेड अपराधी हत्या, गोलाबारी, पोक्सो व रंगदारी समेत अन्य कांडों में फरार चले आ रहे है।

    इसमें एक अपराधी अवैध बालू खनन और हत्या में भी संलिप्त रहा है। कोईलवर थाना के पचरूखिया निवासी गुड्डू राय एवं चांदी थाना के रामपुर गांव निवासी कल्लू राय पर एक -एक लाख रुपये , बहोरनपुर ओपी के गौरा गांव निवासी आकाश ठाकुर उर्फ झाल ठाकुर, अंगद ठाकुर एवं बड़हरा के कोल्हरामपुर गांव निवासी विक्की कुमार पर व सिकरहटा थाना के बसरा निवासी बिटू राय पर पचास-पचास हजार रुपये इनाम घोषित हुआ है।

    इसी तरह नवादा थाना के बहीरो निवासी कल्लू पासवान , बहोरनपुर ओपी के गौरा निवासी दीन दयाल ठाकुर , चौरी के डिलिया गांव निवासी कृष्णा यादव एवं गजराजगंज ओपी के महुली गांव निवासी अनुराग उपाध्याय उर्फ प्रिंस बाबा, टाउन थाना के बिंद टोली निवासी सिकंदर बिंद, बिंद टोली निवासी मुन्ना बिंद मुफस्सिल थाना के शोभी डुमरा निवासी बबलू पासवान, करनामेपुर ओपी के ईश्वरपुरा निवासी हरि सिंह उर्फ बाघा सिंह पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ है।

    एसपी ने डीआईजी के पास भेजा था प्रस्ताव

    उपरोक्त के विरुद्ध डीआइजी के पास प्रस्ताव भेजा गया था। गुड्डू राय अवैध बालू खनन को लेकर घटित कमालुचक दोहरे हत्याकांड समेत गोलीबारी की घटनाओं में वांछित चला आ रहा है। बहोरनपुर ओपी के गौरा गांव निवासी आकाश ठाकुर उर्फ झाल ठाकुर गोलीबारी एवं अंगद ठाकुर व दीनदयाल हत्या के मामले में वांटेंड है। पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है।

    कल्लू राय भी मोस्ट वांटेड की सूची में

    चांदी थाना के रामपुर गांव निवासी कल्लू राय भी गंभीर कांडों में वांटेड रहा है। मालूम हो कि पूर्व के दो लाख के इनामी दीपक पांडेय एवं मुन्ना मियां की गिरफ्तारी भी अभी तक नहीं हो सकी है। जबकि, पूर्व में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली विजय यादव समेत तीन को पकड़ा गया था।

    फरार जिन अपराधियों पर पूर्व में इनाम के लिए प्रस्ताव भेजा गया था,उसमेें कुछ अपराधियों के विरुद्ध इनाम की राशि घोषित करने के लिए स्वीकृति मिल गई है। अन्य अपराधियों के विरुद्ध अभी मामला प्रक्रिया अन्तर्गत है। राज, एसपी भोजपुर

     Ara News: आरा में 32 लोगों को क्यों गिरफ्तार किया गया? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन

    Patna News: बिहार में BSNL की यह सेवा हो जाएगी बंद, 15 जनवरी तक अंतिम मौका, सरकार ने लिया फैसला