Prashant Kishor: अनशन के बीच प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन ने बिगाड़ा खेल, छिड़ गया सियासी घमासान; जनसुराज ने दी सफाई
BPSC Protest जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर दो दिन से पटना के गांधी मैदान में जहां आमरण अनशन पर हैं तो वहीं वहां खड़ी उनकी वैनिटी वैन को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है। आरजेडी ने जसुपा के आंदोलन को छात्रों में भ्रम फैलाने वाला बताया। वैनिटी वैन को लेकर जोरदार हमला बोलते हुए पीके को सुविधाभोगी बताया।
राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा-परीक्षा को मुद्दा बना जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) जहां पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर हैं, तो वहीं, वहां खड़ी उनकी वैनिटी वैन के चलते सियासी घमासान छिड़ गया है। आरजेडी ने जसुपा के आंदोलन को छात्रों को दिग्भ्रमित करने वाला बता रहा और वैनिटी वैन के हवाले से पीके को सुविधाभोगी बताया।
दूसरी तरफ जसुपा सत्ता पक्ष के साथ राजद आदि विपक्षी दलों को भी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला बता रहा और चुनौती दे रहा कि नीतीश-तेजस्वी यादव एक रात भी गांधी मैदान में गुजार कर दिखाएं।
राजद हुई हमलावर
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को दूसरी दिशा में भटकाने में पीके लगे हुए हैं। सारी लक्जरी सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन के उपयोग से स्पष्ट है कि पीके जन-आंदोलन करने के बजाय सुविधाभोगी हैं। वैनिटी वैन पर प्रतिदिन 25 लाख रुपये का खर्च है।
ऐसी सुख-सुविधा के आधार पर होने वाली राजनीति की पोल खुल गई है। छात्रों के सत्याग्रह आंदोलन को पीके ने गर्दनीबाग से गांधी मैदान लाकर पहले छात्रों को पिटवाया और अब स्वयं लक्जरी सुविधाओं के साथ आंदोलन का शोशा छोड़े हुए हैं। दरअसल, वे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे।
जन सुराज ने दी सफाई
उधर जसुपा के प्रवक्ता विवेक कुमार का कहना है कि अनशनकारियों के लिए वाश-रूम के उद्देश्य से वैनिटी वैन है। मुद्दा वैनिटी वैन का नहीं, पेपर-लीक का है। छात्रों को सरकार लाठी से पिटवा रही और विपक्ष के राजकुमार घर पर आराम फरमा रहे।
हम विपक्ष के नेताओं, विशेषकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और भाजपा के बड़े नेताओं को खुली चुनौती देते हैं कि अगर हिम्मत है तो इस कड़ाके की ठंड में एक रात गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बिताकर दिखा दें। पीके आठों पहर मीडिया के कैमरे के सामने बैठे हैं। विपक्ष को छात्रों के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, इसलिए अनावश्यक बातें हो रहीं।
बीपीएससी की परीक्षा में धांधली का सबूत दें पीके: जेडीयू
जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को बीपीएससी की परीक्षा में धांधली के आरोपों का प्रमाण देने को कहा है। नीरज ने शनिवार को यहां कहा कि अगर पीके प्रमाण देते हैं तो निश्चित रूप से धांधली करने वालों को जेल में डाल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह कदाचार मुक्त परीक्षा का ही प्रमाण है कि आंगनबाड़ी सेविका का बेटा आयोग की परीक्षा में टाप करता है। पीके आरोप लगाकर गरीब प्रतिभाओं का अपमान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पीके करोड़ो रुपये का वैनिटी वैन लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए वे राजनीति में बेनकाब हो गए हैं। जनता ने पीके ओर उनकी पार्टी को खारिज कर दिया।
Nitish Kumar in Gopalganj: गोपालगंज वालों की बल्ले-बल्ले, सीएम नीतीश कुमार ने लगा दी सौगातों की झड़ी
Ara News: आरा में 32 लोगों को क्यों गिरफ्तार किया गया? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।