Bihar Politics: 'नीतीश का स्वास्थ्य ठीक नहीं; निशांत को राजनीति में आना चाहिए', तेजस्वी का बड़ा बयान
हाजीपुर में शनिवार को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा को लेकर पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में आ चुके हैं। अब उनके बेटे निशांत को राजनीति में आना चाहिए हम उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान तेजस्वी ने चिराग पासवान पर भी तंज कसा।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में आने को लेकर इन दिनों सूबे में चल रही चर्चाओं के बीच शुक्रवार को हाजीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी वकालत की है।
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। ऐसे में निशांत को राजनीति में आना चाहिए। अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि यह पार्टी शरद यादव की बनाई हुई है। कई दूसरे माइंडसेट और दूसरी धारा के लोग पार्टी को हाइजैक करना चाहते हैं। इससे अच्छा है कि निशांत जी आएं।
बिहार में चरम पर अपराध
तेजस्वी ने मीडिया के सवाल के जवाब में यह बातें कही। इस मौके पर तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अपराध चरम पर है। वहीं तेजस्वी ने आरक्षण के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी निशाने पर लिया।
हाजीपुर में शनिवार को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा को लेकर शुक्रवार को पहुंचे तेजस्वी ने सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की बहार है।
बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन लूट, हत्या और अपहरण की घटना घटित नहीं हो। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सरकार दो-चार लोग ही चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चल नहीं रही, बल्कि बिहार को बर्बाद कर रहे हैं।
अचेत अवस्था में आ चुके हैं नीतीश कुमार
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में आ चुके हैं। तेजस्वी ने चिराग पासवान पर भी जमकर हमला बोला।
तेजस्वी ने कहा कि चिराग समृद्ध दलित को आरक्षण छोड़ने की बात कर चुके हैं। उन्हें पहले शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए। चिराग कहते हैं कि वह जात-पात में विश्वास नहीं करते हैं, वह 21वीं सदी के नौजवान हैं।
फिर वह क्यों अपने पूरे परिवार को रिजर्व सीट से चुनाव लड़वाते हैं। तेजस्वी ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर को जिस दिन अमित शाह ने कलंकित किया, उस दिन कहां गए दलितों के नेता चिराग। तेजस्वी ने कहा कि जब रामविलास पासवान की मूर्ति को तोड़ा, उनके घर को खाली करवाया गया, तब चिराग पासवान कहां थे।
80 प्रतिशत नेता परिवारवाद वाले
तेजस्वी यादव ने कहा कि 2024 में नीतीश कुमार परिवारवाद के खिलाफ कितना भाषण देते थे। नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 80 प्रतिशत नेता परिवारवाद वाले ही मंत्री बने हैं।
उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में भगदड़ के दौरान कई लोगों के मरने के सवाल पर कहा कि बिहार सरकार को अपने प्रतिनिधियों को भेजकर बिहार के लोगों के शव को तुरंत बिहार लाना चाहिए।
बिहार और केंद्र सरकार को मृतक के परिवार वालों को मुआवजा देना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार के लोगों ने कुंभ में आने के लिए बढ़-चढ़कर निमंत्रण दिया, लेकिन उस प्रकार की व्यवस्था नहीं कर पाए।
तेजस्वी ने कहा कि अगर वहां भगदड़ हुई है तो किसी न किसी का दोष है। इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। तेजस्वी यादव के महाकुंभ में डुबकी लगाने के सवाल पर कहा कि हम लोग यात्रा में हैं, हम लोगों का यही महाकुंभ है।
तेजस्वी ने कहा कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान हम लोग वैशाली आए हैं। कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। संगठन की मजबूती के लिए विस्तार से चर्चा एवं 17 महीने के सरकार की उपलब्धि एवं अपनी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
वैशाली की सभी सीटों पर जीतेगा गठबंधन
तेजस्वी ने कहा कि राघोपुर की जनता ने दो बार चुनकर हमें विधायक बनाया है। राघोपुर की जनता की बदौलत हम बिहार में विरोधी दल के नेता हैं।
वैशाली जिला में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज के अलावा कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का निर्माण सहित जिले में 1000 से अधिक रोड और पुलिया का निर्माण कराया गया।
कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल का डायवर्सन राघोपुर में नहीं दिया गया था। जब हम लोग सरकार में आए तो वहां डायवर्सन दिया गया। आगामी विधानसभा में वैशाली जिले के सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी और बिहार में सरकार बनेगी।
राघोपुर के लोग कच्ची दरगाह से छोटा पुल चाहते हैं। जब हम लोग सरकार में आएंगे तो छोटा पुल बनवाने का काम भी करेंगे।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।