Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'बिहार में चुनाव आने वाला है, हर कोई यहां आएगा', PM मोदी के दौरे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 08:33 AM (IST)

    बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं जिससे पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री शिवराज स ...और पढ़ें

    Hero Image
    PM मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने पूछे सवाल

    एएनआई, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने उन पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में चुनाव नजदीक आ रहे हैं और हर दिन कोई न कोई बिहार आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार की प्रगति से कोई मतलब नहीं

    • तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार में चुनाव होने वाले हैं, हर दिन कोई न कोई बिहार आएगा। इन लोगों को बिहार की प्रगति और विकास से कोई मतलब नहीं है, उन्हें सिर्फ चुनाव से मतलब है।
    • बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया? विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया गया? चुनाव तक बड़े-बड़े दावे किए जाएंगे और उसके बाद सब कुछ भूल जाएंगे।'

    मोकामा मामले में कसा तंज

    इस बीच, तेजस्वी यादव ने पूर्व विधायक अनंत सिंह से जुड़ी मोकामा फायरिंग की घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम बेखौफ हो गए हैं और राज्य में अपराध एक आदत बन गई है।

    अब राज्य में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है। मौजूदा सरकार में ऐसी दिल दहलाने वाली बातें आम बात हो गई हैं। मुख्यमंत्री इस घटना पर चुप हैं।

    दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है जब तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला हो। इससे पहले भी कई बार सार्वजनिक मंच पर वे सीएम को थका हुआ बता चुक हैं। साथ ही तेजस्वी द्वारा डीके बॉस के सरकार चलाने का दावा भी किया गया है।

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी

    हाल ही में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जानकारी दी कि पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में कृषि सम्मान निधि के वितरण करने के लिए बिहार आएंगे।

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'किसानों के लिए हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है, चाहे वह उत्पादन बढ़ाना हो, लागत कम करना हो, किसानों को उचित मूल्य देना हो, कृषि का विविधीकरण हो, जैविक और प्राकृतिक खेती हो।

    इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मैं बिहार के सीएम और बिहार के पूरे कृषि विभाग को यहां के किसानों के हित में किए जा रहे कामों के लिए बधाई देता हूं।'

    दाल भी खरीदेगी केंद्र सरकार

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान जो भी दाल बेचना चाहेगा, उसे केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार में फटाफट होगा सरकारी काम, इस तारीख से लागू होगा पेपरलेस सिस्टम; दी जा रही ट्रेनिंग

    Bihar Politics: माई-बहिन मान योजना के बाद तेजस्वी ने किए दो और बड़े वादे, 2025 के चुनाव को लेकर खोल दिए सारे पत्ते!