Bihar News: बिहार में फटाफट होगा सरकारी काम, इस तारीख से लागू होगा पेपरलेस सिस्टम; दी जा रही ट्रेनिंग
बिहार की सरकार ने प्रदेश के सभी समाहरणालयों और अंचल कार्यालयों को चरणबद्ध तरीके से ई-ऑफिस में तब्दील करने का महत्वाकांक्षी निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य प्रशासन में किये जा रहे कार्यों में तेजी लाना और दक्षता में वृद्धि करना है। 1 फरवरी से सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, शिवहर। बिहार सरकार अब सरकारी फाइलों के जल्द निपटारे के लिए सभी सरकारी कार्यालयों में पेपरलेस व्यवस्था करने वाली है। समाहरणालय से लेकर अंचल कार्यालय तक की व्यवस्था अब पेपरलेस होगी। अब शिवहर के तमाम कार्यालयों की संचिकाएं कंप्यूटरीकृत होगी।
सूबे की सरकार ने इसके लिए अब ई-ऑफिस की नई व्यवस्था दी है। पहली फरवरी से प्रदेश के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस की व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
इसके लिए जिला से लेकर अंचल तक के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिवहर में भी तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। समाहरणालय अंतर्गत विभिन्न प्रशाखाओं, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड व अंचलों में संचिका संधारण और क्रियान्वयन को लेकर ई-ऑफिस परियोजना लागू की जा रही है।
कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
इसके तहत सभी कार्यालयों के प्रभारी पदाधिकारी व अन्य सभी कर्मियों का यूजर आईडी जारी कर दिया गया है। परियोजना के सफल कार्यान्वयन के लिए पटना से परियोजना अभियंता आनंद प्रकाश मिश्रा मंजय और आशुतोष कुमार भास्कर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण प्राप्त करते कर्मी।
इसके लिए तीन चरणों का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है।
1 फरवरी से लागू होनी है ई-ऑफिस परियोजना
फाइलों के निष्पादन को मिलेगी गति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।