Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: अब पुलिस लाइन में नहीं रहेंगे पुलिसकर्मी!, भागलपुर में यहां बनाई जा रही कॉलोनी

    भागलपुर में रेंज आईजी विवेक कुमार ने शनिवार को पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान रेंज आईजी ने पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस कॉलोनी बनाए जाने की बात कही। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि पुलिसकर्मियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के क्रम में प्रत्येक माह वाहन परेड गाड़ियों के मेंटेनेंस चालकों से सीधा संवाद करने का निर्देश दिया।

    By Kaushal Kishore Mishra Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 26 Jan 2025 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    भागलपुर में पुलिसकर्मियों के लिए बनेगी कॉलोनी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। रेंज आईजी विवेक कुमार ने शनिवार को पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस केंद्र में रहने वाले पुलिस परिवारों की असुविधाओं को देख निराश हुए रेंज आईजी ने उनके लिए पुलिस कॉलोनी बनाए जाने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईजी ने उन्हें सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही। इसके लिए पुलिस केंद्र से बाहर कहीं भी जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव देने को कहा है, ताकि वहां बहुमंजिला इमारत पुलिस परिवार के लिए बनाई जा सके।

    शनिवार को रेंज आईजी विवेक कुमार पुलिस केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस योजना के लिए एसएसपी हृदय कांत को वहां जर्जर हो चुके क्वार्टर को कंडम घोषित कर प्रस्ताव भेजने को कहा है।

    पुलिसकर्मियों को ना हो कोई परेशानी

    निरीक्षण के दौरान पुलिस केंद्र में आवासन की दिक्कत को देखते हुए यह निर्णय लिया। अब जिले के विस्तार और पुलिसकर्मियों के स्ट्रेंथ को देखते हुए आने वाले 15 वर्षों के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए योजना बना प्रस्ताव देने को कहा है।

    ताकि पुलिसकर्मियों-पुलिस पदाधिकारियों को आवास और अन्य तरह की बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। पुलिसकर्मियों ने थानों में रहने की खराब व्यवस्था पर भी रेंज आईजी का ध्यान आकृष्ट किया। जिसे दूर करने को आश्वस्त किया है।

    पुलिस केंद्र में करीब छह घंटे तक निरीक्षण कर आईजी ने वहां की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान शस्त्रागार का हाल देख वहां रखे गए हथियारों के बेहतर रख-रखाव को लेकर कई जरूरी निर्देश दिया है। वहां मेंटेनेंस की निरंतरता पर जोर देते हुए रेंज आईजी ने इस मामले में जरा भी कोताही नहीं बरतने को कहा है।

    रोज सुबह करें परेड

    पुलिस सूत्रों के अनुसार निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पुलिसकर्मियों-पदाधिकारियों के वार्षिक लक्ष्याभ्यास और सुबह होने वाले परेड के नियमित नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए लक्ष्याभ्यास को समय पर पूरा कराने और रोज सुबह परेड कराने को अनिवार्य रूप से अनुपालन कराने को कहा है।

    लक्ष्याभ्यास में पिछले साल 15 से 20 प्रतिशत पुलिसकर्मियों ने भाग नहीं लिया था। इस तरह की लापरवाही को आईजी ने गंभीरता से लिया है। निरीक्षण के क्रम में प्रत्येक माह वाहन परेड, गाड़ियों के मेंटेनेंस, चालकों से सीधा संवाद करने को कहा, ताकि सही तरीके से वाहनों का रख-रखाव हो सके।

    पुलिस मैन्युअल के अनुसार शाखाओं में काम कराने और नियमित पुलिस परेड कराने के अलावा जिलादेश पंजी, सेवा पुस्तिका, डिस्पैच रजिस्टर को अपडेट करने को कहा है।

    यह भी पढ़ें- 

    PM Surya Ghar Yojana: क्रेंद्र की इस योजना में मिलेगी 300 यूनिट तक बिजली फ्री, लाभ लेने के लिए कैंप पहुंचे 986 लोग

    Bihar News: पटना वालों की बल्ले-बल्ले, सड़क पर दौड़ेगी डबल डेकर बस; पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा