Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Surya Ghar Yojana: क्रेंद्र की इस योजना में मिलेगी 300 यूनिट तक बिजली फ्री, लाभ लेने के लिए कैंप पहुंचे 986 लोग

    पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शनिवार को पेसू पूर्वी स्थित सभी 14 आपूर्ति सब डिवीजनों में कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 986 उपभोक्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर अपनी दिलचस्पी दिखाई। 431 लोगों ने इसके बारे में विस्तार से पूछताछ की। वहीं15 उपभोक्ताओं के घर की छत पर सोलर पावर प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 26 Jan 2025 12:23 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 300 यूनिट बिजली फ्री

    राज्य ब्यूरो, पटना। PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शनिवार को पेसू पूर्वी स्थित सभी 14 आपूर्ति सब डिवीजनों में कैंप का आयोजन किया गया। इस क्रम में 986 उपभोक्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर अपनी दिलचस्पी दिखाई। वहीं, 40 उपभोक्ताओं को छत पर सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाने को ले ऋण दिए जाने की प्रक्रिया आरंभ हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंप में पहुंचे 986 उपभोक्ताओं मे 431 ने इस योजना में गहरी दिलचस्पी ली और आगे की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की। इस क्रम में 15 उपभोक्ताओं के घर की छत पर सोलर पावर प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई।

    इन जगहों पर लगा कैंप

    कैंप कंकड़बाग स्थित जे सेक्टर पार्क, करबिगहिया स्थित कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, बहादुरपुर में भूतनाथ रोड, गोपालपुर भागवत नगर चौराहा, आरके नगर मीठापुर जीआइएस के पास, बांकीपुर शिव मंदिर चुड़ी मार्केट के पास, एनआइटी मोड़ के पास।

    गायघाट बजरंगपुरी, मीना बाजार मेहंदीगंज पार्क, राजेंद्र नगर बाजार समिति गेट, मछुआ टोली, राणा प्रताप भवन के पास, मारूफगंज दलहट्टा देवी स्थान, कटरा बाजार, बाजार समिति व पटनासिटी चौक में आयोजित किया गया।

    राजधानी पटना के इन इलाकों से पहुंचे लोग

    जगह  पहुंचे लोगों की संख्या
    कंकड़बाग 23
    करबिगहिया 105
    बहादुरपुर  35
    गोपालपुर 165
    आरके नगर कैंप 27
    बांकीपुर कैंप 45
    विश्वविद्यालय कैंप 47
    गायघाट 85
    मीना बाजार 90
    राजेंद्रनगर 44
    मछुआटोली कैंप 125
    मारुफगंज 65
    कटरा कैंप 43
    पटना सिटी चौक 87

    क्या है पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2024 के फरवरी महीने में पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत वर्ष 2027 तक देश भर में एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे सौर उर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन होगा।

    केंद्र सरकार देती है सब्सिडी

    पीएम सूर्य घर योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। वहीं, योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट निशुल्क बिजली दी जाएगी।

    एक किलोवाट क्षमता के रूफ टॉप पर केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है।। एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने की लागत 50 हजार और अनुदान 30 हजार रुपये है।

    वहीं, दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाने की 1.10 रुपये लागत पर 60 हजार रुपये और तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपये का अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

    ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

    योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें

    नालंदा और सिवान में दो दिन रहेगी बिजली कटौती, चलेगा मरम्मत का काम; ये इलाके होंगे प्रभावित

    Ara Sasaram Four Lane: आरा-सासाराम सड़क को लेकर आ गया नया अपडेट, 247 जमीन मालिकों तक पहुंचेगा नोटिस