नालंदा और सिवान में दो दिन रहेगी बिजली कटौती, चलेगा मरम्मत का काम; ये इलाके होंगे प्रभावित
नालंदा में शीतकालीन मरम्मती कार्य की वजह से 27 और 28 जनवरी को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 27 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक और 28 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर चार बजे तक कुल 16 मेगावाट विद्युत आपूर्ति ही होगी। वहीं सिवान में मेंटनेंस कार्य की वजह से 28 जनवरी को छह घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

जासं, बिहारशरीफ। 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र, नालंदा में शीतकालीन मरम्मती कार्य हो रहा है। इस कारण 27 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक और 28 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर चार बजे तक कुल 16 मेगावाट विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। इससे 33 केवी फीडरों जैसे नालंदा, रैतर, सैदपुर, बेन, मेघीनगवां तथा पटेल एग्री राइस मिल से विद्युत आपूर्ति होने वाले गांवों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इन गांवों की बिजली आपूर्ति होगी प्रभावित
जुआफर, जगदीशपुर, नानंद, सब्बैत, सैदपुर, बेन, रैतर, मेघी नगवा, नालंदा, नीरपुर इत्यादि की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
बिहारशरीफ विद्युत संचरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शिशिर शंकर ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे पेयजल आदि का प्रबंध कर लें।
सिवान : 28 जनवरी को शहर में छह घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई
शहर में 28 जनवरी को छह घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान मेंटनेंस का कार्य होगा। विभाग ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने सभी आवश्यक कार्य निर्धारित समय के भीतर निपटा लें। साथ ही उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की अपील की गई है।
इस संबंध में शहरी सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि आवश्यक रख-रखाव व मरम्मत कार्य को लेकर 28 जनवरी की सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 33/11 केभी नया पावर सब स्टेशन के टाउन-वन व 33/11 केभी पुराने पावर सब स्टेशन के हास्पिटल और रेलवे फीडर में बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बिजली कटौती के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की अपील की है।
बिजली कंपनी ने शहर में 42 बकाएदारों के काटे कनेक्शन
सिवान में शनिवार को बिजली कंपनी द्वारा 42 बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। इन सभी उपभोक्ताओं पर पांच लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया है।
शहरी सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि शनिवार को फतेहपुर बाईपास, कागजी मोहल्ला, दरबार रोड, एमएम कालोनी, लक्ष्मीपुर, आनदर ढाला समेत कई मोहल्ले में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
वहीं लगभग तीन लाख ऑन द स्पाट बिल जमा कराया गया। अभियान में जेई कुंदन कुमार, गौतम कुमार, पंकज कुमार, सुपरवाइजर धनु समेत कई बिजलीकर्मी शामिल थे।
औरंगाबाद : करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत
फेसर थाना क्षेत्र के दोसमा गांव में करंट की चपेट में आने से बिजलीकर्मी की मौत हो गई। गया के कोच थाना क्षेत्र के डिहरी निवासी सूर्यवंशी पासवान के 30 वर्षीय राजू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक डॉ. जावेद अख्तर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार राजू बिजली विभाग में कर्मी के रूप में पदस्थापित है। दोसमा गांव में बिजली का कार्य कर रहा था। घटना की सूचना स्वजनों को डिहरी गांव में मिली तो स्वजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।