Ara Sasaram Four Lane: आरा-सासाराम सड़क को लेकर आ गया नया अपडेट, 247 जमीन मालिकों तक पहुंचेगा नोटिस
Bihar News आरा से सासाराम तक फोर लेन सड़क बनाने का काम जल्द ही शुरू होगा। आरा-सासाराम ग्रीन फील्ड फोर लेन 119 ए सड़क निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। भू अर्जन कार्यालय ने उदवंंतनगर डेम्हा और देवरिया मौजा के 247 रैयतों को नोटिस जारी किए हैं। जल्द ही किसानों को नोटिस तामिला करा दिया जाएगा।
संवाद सूत्र, उदवंंतनगर। आरा सासाराम ग्रीन फील्ड फोर लेन 119 ए सड़क निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिला प्रशासन इसके लिए कमर कस चुका है।
भू अर्जन कार्यालय ने उदवंंतनगर के अंचलाधिकारी को डेम्हा, देवरिया व उदवंंतनगर मौजा के 247 रैयतों को नोटिस भेजने का आदेश दिया है।
अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी ने भी इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उदवंंतनगर, डेम्हा और देवरिया मौजा के 247 रैयतों को नोटिस भेजने का आदेश मिल है। जल्द ही किसानों को नोटिस तामिला करा दिया जाएगा।
बड़हरा को मिली 50 सड़कों के निर्माण की साैगात
बड़हरा के भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में विधानसभा क्षेत्र के लिए करीब 50 सड़क सहित विभिन्न पुल-पुलिया योजनाओं की स्वीकृति प्रदान होने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि कोईलवर से फूंहा बांध पर महत्वपूर्ण सड़क करीब सात करोड़ की लागत से सात किलोमीटर की दूरी तक बनेगी। यह सड़क कोईलवर-बबुरा फोरलेन जाम से जूझ रहे लोगो को निजात दिलवाएगा। यह क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर विकल्प होगा।
आरा प्रखंड के धोबहा बाजार से सारसीवान भाया बसंतपुर का निर्माण होगा। धमार काली मंदिर से धमार शंकर मंदिर, बेहरा से धमार पासवान टोला तक सड़क निर्माण होगा।
बड़हरा के फुंहा से बबुरा चार किलोमीटर की दूरी की सड़क भी बनेगी, जिससे लोग कोईलवर से बबुरा आसानी से जा सकते है। गजियापुर से फरहदा सड़क का निर्माण होगा।
इन सड़कों का होगा निर्माण
- करीब 702.315 करोड़ की लागत से 6.700 किमी लंबी सरैया सबलपुर-नथमलपुर सड़क,
- ढाई किलोमीटर लंबी 174.842 करोड़ की राशि से बभनगांवा,
- बबुरा से पश्चिमी बबुरा सड़क
- करीब 2.50 किलोमीटर लंबी पदमिनिया से सोहरा बाजार वाली सड़क,
- इटहना से मुबारकपुर, दुर्ग टोला से मुबारकपुर, सरैया-सिन्हा पीडब्ल्यूडी रोड घांघर से कृष्णगढ़,
- श्रीपालपुर-मुटुकपुर रोड से रामशहर तक, नथमलपुर सबलपुर रोड से ज्ञानपुर यादव टोला
- केसोपुर-सरैया रोड से शालीग्राम सिंह टोला, अवदान राय के टोला से शिवपुर टोला, शिवपुर पश्चिम टोला
- बबुरा-छपरा फोर लेन से कुतुबपुर डियरा तक लगभग दो किलोमीटर सड़क
- आरा बड़हरा रोड से बिंद टोली सेमरिया
- सलेमपुर-बलुआ सरैया रोड से बलुआ का डेरा गांव तक एक किलोमीटर सड़क
- सिन्हा-महुली रोड से पांडेयपुर उतरी टोला
- केसोपुर-सरैया रोड पर अलेखीटोला से विंद टोला
इन सड़कों की भी बदल जाएगी सूरत
- वहीं कोईलवर प्रखंड के कायमनगर से दौलतपुर बोरिंग तक
- गीधा इंडस्ट्रियल एरिया से बागमझौव तक
- फुंहा बांध से कोईलवर मेंटल अस्पताल लगभग सात किलोमीटर नई सड़क
- कोईलवर थाना चौक से कोईलवर मेंटल अस्पताल दो किलो मीटर
- ज्ञानपुर से प्रोसेसिंग प्लांट विशुनपुरा 4.800 किलोमीटर
- करीब एक किलोमीटर आरा-छपरा रोड से
- आरा छपरा रोड से राजापुर इंग्लिशपुर आदि सड़कों का निर्माण होगा
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।