भागलपुर-नवगछिया के बीच बनेगी चकाचक फोरलेन सड़क, मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड से होगी कनेक्टिविटी
नवगछिया जीरोमाइल से चौधरीडीह तक बनने वाली फोरलेन सड़क (Bihar Road Projects) के निर्माण में तेजी आई है। डीपीआर तैयार करने वाली एजेंसी को लेटर ऑफ एक्सपटेंस जारी कर दिया गया है। मार्च तक डीपीआर तैयार हो जाएगा। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। बरसात से पहले सड़क निर्माण कार्य शुरू करने और अप्रैल-मई 2027 तक पूरा करने की योजना है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। नवगछिया जीरोमाइल से चौधरीडीह के बीच बनने वाली फोरलेन सड़क के निर्माण में डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने वाली एजेंसी गुरुग्राम की विकेएस कंसलटेंसी और नोएडा की प्लानिंग एंड इंफ्रा कंसलटेंसी के अधिकारी चार दिन पहले एनएच के अधिकारियों से मिले। एजेंसी के अधिकारी को विभाग से लेटर ऑफ एक्सपटेंस (एलएओ) जारी किया गया।
एलएओ जारी होने के बाद एजेंसी की ओर से सर्वे शुरू कर दिया है। मार्च तक डीपीआर तैयार किया जाएगा। डीपीआर को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
बरसात के मौसम से पहले सड़क निर्माण कार्य शुरू करने और अप्रैल-मई 2027 तक पूरा करने की योजना के अंतर्गत विभाग ने कवायद तेज कर दी है। डीपीआर नए सिरे से तैयार होनी है। इससे पहले की एजेंसी द्वारा अधूरी डीपीआर बनाकर काम बंद कर दी गई थी। निविदा रद कर री-टेंडर किया गया था।
तीन हिस्सों में बनेगी डीपीआर:
डीपीआर तीन हिस्सों में नवगछिया तेतरी से जाह्नवी चौक, हाउसिंग कॉलोनी मोड़ से जीरोमाइल और जीरोमाइल से चौधरीडीह के बीच बनना है। एनएच विभाग के अधिकारी ने बताया चयनित एजेंसी को तीन माह में डीपीआर तैयार करना है। एनएच के अभियंता ने बताया कि इसी फोरलेन सड़क से ही समानांतर फोरलेन पुल का अप्रोच मिलेगा।
ये भी जानें:
- जीरोमाइल के पास एक और फ्लाइओवर बनेगा। फ्लाइओवर 1600 मीटर व 10 मीटर चौड़ा बनना है।
- गोपालपुर के पास भी एक और रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण होगा।
- आरओबी की लंबाई 60 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर होगी।
- बाइपास में सेंट टेरेसा स्कूल व हवाई अड्डा के पास व्हीकल अंडरपास के अलावा दो छोटे ब्रिज का भी होगा निर्माण।
- जाह्नवी चौक और तेतरी के पास भी बनना है व्हीकल अंडरपास बनना है।
- नवगछिया जीरोमाइल से भागलपुर जिच्छो बाइपास तक 14.130 किलोमीटर 22 मीटर फोरलेन सड़क बनेगी।
- 400 करोड़ की लागत से सड़क, फ्लाइओवर, वीयूपी, आरओबी का निर्माण होगा।
- इसी फोरलेन में फोरलेन गंगा ब्रिज का पहुंच पथ भागलपुर और नवगछिया की ओर जुड़ जाएगा।
- छह साल पहले जीरोमाइल में 1600 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा फ्लाइओवर बाइपास बनाने वाली एजेंसी द्वारा बनाई गई थी।
- जीरोमाइल के पास पहले से एक फ्लाईओवर बना है। चूंकि सड़क फोरलेन बनेगी इसलिए इसका फ्लाइओवर भी फोरलेन होगा। यानी टूलेन के दो फ्लाइओवर हो जाएगा।
- दूसरा फ्लाइओवर उसी के बगल में ही सबौर की ओर बनेगा। गोपालपुर में भी बाइपास का पहले ही एक रेल ओवर ब्रिज है। उसी के बगल में एक और आरओबी बनेगा। तब टूलेन के दो आरओबी भी जाएगा।
- फोरलेन सड़क का निर्माण दो चरणों मे होगा। पहले चरण में नवगछिया जीरोमाइल से बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मोड़ तक 9.8 किलोमीटर और दूसरे चरण में बरारी हाउसिंग बोर्ड कालोनी मोड़ से बाइपास में जिच्छो तक काम होगा।
- यह सड़क समानांतर फोरलेन गंगा ब्रिज से मिलेगी। नवगछिया की ओर इस पुल का अप्रोच 35 मीटर और भागलपुर की तरफ 53 मीटर होगा।
- जीरोमाइल नवगछिया से भागलपुर तक सड़क फोरलेन बनेगी। सड़क 22 मीटर यानी 75 फीट चौड़ी की जाएगी।वर्तमान में यह सड़क 10 मीटर यानी 33 फीट चौड़ी है।
- भागलपुर-नवगछिया के बीच फोरलेन बनने से इस पर न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी।
- इस फोरलेन का जुड़ाव नवगछिया साइड में एनएच-33 और भागलपुर तरफ मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीन फील्ड सहित हंसडीहा फोरलेन से होगा। इसका उपयोग समानांतर फोरलेन पुल के लिए भी हो सकेगा।
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: कैसा होगा न्यू भागलपुर स्टेशन? एक-एक जानकारी आई सामने; पढ़कर दिल हो जाएगा खुश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।