Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur Four Lane Road: भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन पर लगा ग्रहण, यहां आ गई बड़ी दिक्कत; अब क्या होगा?

    भागलपुर-भलजोर फोरलेन सड़क निर्माण परियोजना भूमि अधिग्रहण के कारण विलंबित हो रही है। भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण निविदा खोलने की तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अब 06 फरवरी को निविदा खोली जाएगी। पहले चरण में बनने वाली सड़क के निर्माण के लिए भागलपुर जिले में भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 23 Jan 2025 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    भू-अर्जन के पेंच में 16 महीने में 15 बार टेंडर खोलने की बढ़ाई गई तिथियां (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर-भलजोर (हंसडीहा) फोरलेन सड़क निर्माण को भू-अर्जन का ग्रहण लग गया है। भू-अर्जन नहीं होने की वजह से बुधवार यानी 18 जनवरी को खोली जाने वाली निविदा (टेंडर) की तिथि एक बार फिर बढ़ा गई है। अब 06 फरवरी को निविदा खोलने की तारीख रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पहले चरण में बनने वाली सड़क के निर्माण के लिए भागलपुर जिले में भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। रैयतों (मालिकों) को मुआवजा राशि देने के लिए एनएच विभाग के अधिकारी ने मंत्रालय से 80 करोड़ रुपये की मांग की गई है, जबकि बांका जिले में रजौन से ढाकामोड के बीच अधिग्रहण की जाने वाली जमीन की अबतक मापी की कार्रवाई तक पूरी नहीं हो सकी है।

    भू-अर्जन की कार्रवाई में सबसे ज्यादा समस्या रजौन इलाके में हो रही है। हालांकि, विभागीय अधिकारी जल्द ही इस समस्या का समाधान करने का दावा कर रहे हैं।

    अधिकारियों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटन की गई, लेकिन 150 करोड़ से अधिक रुपये रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान करना पड़ेगा। राशि बढ़ाने की बात चल रही है, जबकि अपर मुख्य सचिव द्वारा इस सड़क का निर्माण जल्द शुरू करने का दवाब डाला जा रहा है।  एजेंसी चयन से संबंधित निविदा खोलने की तारीख बार-बार फेल हो रही है। 

    कब-कब हुए फेल?

    • एनएच 133ई के टेंडर खोलने की तारीख -18 दिसंबर को खोली जानी निविदा की तारीख बढ़ाकर 22 जनवरी कर दी गई। 
    • इससे पहले 13 नवंबर को टेंडर खुलना था, लेकिन भू-अर्जन की कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से टेंडर खोलने की तिथि बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दी गई।
    • इससे पहले 08 अक्टूबर को निविदा खोलने की तिथि रखी गई थी।
    • 15 सितंबर 2023 को जारी की गई थी निविदा, पहली बार 31 अक्टूबर को निविदा खोली जानी थी।

    ये भी जानें:

    • 1700 करोड़ राशि से भागलपुर से भलजोर (हंसडीहा) के बीच 70 किलोमीटर फोरलेन सड़क बनेगी।
    • दो हिस्सों में सड़क बननी है। पहले चरण में 917 करोड़ की लागत से अलीगंज बाइपास थाना से ढाकामोड़ के बीच एनएच 133ई का निर्माण होना है।
    • 11 मौजों की रिपोर्ट डीसीएलआर कार्यालय से एनएच को सौंपी गई है।
    • मंत्रालय से रैयतों को 80 करोड़ राशि देने के लिए पत्र लिखा गया गया है।
    • मंत्रालय ने 90 प्रतिशत भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही निविदा खोलने का निर्देश है। अभी जमीन की मापी कराई जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: दो दर्जन गांवों को पुल की सौगात, 60 हजार लोगों को लाभ; 70 साल बाद आसान होगा सफर

    ये भी पढ़ें- न्यू भागलपुर टर्मिनल स्टेशन के लिए ड्रोन सर्वे शुरू, कुल 3 प्लेटफॉर्म बनेंगे; एक्सप्रेस ट्रेनें भी रुकेंगी