PM Kusum Yojana: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, PM कुसुम योजना के तहत लगेंगे 70 हजार पंप
केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री श्रीपद येस्सो नाइक ने शनिवार को समाहरणालय स्थित मिनी सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम कुसुम योजना के तहत वर्तमान साल में पूरे बिहार में करीब 70 हजार पंप लगाए जाएंगे। इस योजना से किसानों को काफी राहत मिलेगी। वहीं जिले में पीएम सूर्य योजना के तहत अब तक 17334 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

संवाद सहयोगी, बांका। भारत सरकार के केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री श्रीपद येस्सो नाइक ने शनिवार को सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित मिनी सभागार में समीक्षा बैठक की। मंत्री ने भारत सरकार व नीति आयोग के तहत जिले में हो रहे कार्य की समीक्षा की।
इस मौके पर स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल, डीडीसी अंजनि कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
पीएम सूर्य योजना के 17 हजार से ज्यादा आवेदन मिले
बैठक के उपरांत केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जिले के दो दिनों के प्रवास के दौरान उन्होंने विभिन्न योजना को स्वयं जाकर देखा। उन्होंने कहा कि जिले में पीएम सूर्य योजना के तहत अब तक 17,334 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इस योजना के तहत लाभार्थी को एक केवी पर 35 हजार, दो केवी पर 60 हजार व तीन केवी पर 78 हजार का अनुदान दिया जा रहा है। वर्तमान साल में सरकार की ओर से करीब एक करोड़ घरों को इस योजना का लाभ दिया जाना है, इस योजना से बिजली बिल की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।
समीक्षा बैठक करते हुए केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री श्रीपद येस्सो नाइक।
प्रदेश में लगेंगे 70 हजार पंप
साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों के लिए सरकार ने पीएम कुसुम योजना जारी किया है। इस योजना के तहत वर्तमान साल में पूरे बिहार में करीब 70 हजार पंप लगाया जाएगा। इस योजना से किसानों को काफी राहत मिलेगी।
चांदन नदी पर लगेगी सौर उर्जा से संचालित लाइट
साथ ही उन्होंने बताया कि शहर के चांदन नदी पर बने पुल पर भी सौर उर्जा से चालित लाइट लगाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नीति आयोग के तहत जिले को अब तक 14 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। इस योजना से अब तक आठ प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है।
मंत्री ने बताया कि उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय, डिजीटल लाइब्रेरी सहित नवादा विद्यालय सहित अन्य जगहों का जायजा लिया है। साथ ही मंत्री ने शहर के नयाटोला स्थित अधिवक्ता अंबर मुखर्जी के आवास में लगे सौर उर्जा संयंत्र को भी देखा।
क्या है पीएम कुसुम योजना?
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम) योजना की शुरुआत मार्च 2019 में की गई। इस योजना का उद्देश्य किसानों को खेती के लिए सौर सिंचाई पंप स्थापित करना है।
- इस योजना के तहत सौर सिंचाई स्थापित पंपों की कुल लागत पर सरकार द्वारा 60 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है।
- सरकार इसके साथ ही लागत का 30 फीसदी लोन के रूप में देगी।
- किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए लागत का केवल 10 फीसदी ही देना होगा।
- पीएम कुसुम योजना के तहत किसान बिजली का उत्पादन करके उसे बेच भी सकते हैं।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।