Move to Jagran APP

हाजीपुर में रेलवे ट्रैक की खराबी से कई घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित

हाजीपुर। तूफान यास का रेल परिचालन पर भी काफी असर पड़ा है। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश और तूफान के कारण पूर्व मध्य रेल के कई रेलखंडों पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ। हालांकि तत्काल इसे ठीक करते हुए रेल परिचालन सामान्य कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 May 2021 08:14 PM (IST)Updated: Fri, 28 May 2021 08:14 PM (IST)
हाजीपुर में रेलवे ट्रैक की खराबी से कई घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित

हाजीपुर। तूफान यास का रेल परिचालन पर भी काफी असर पड़ा है। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश और तूफान के कारण पूर्व मध्य रेल के कई रेलखंडों पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ। हालांकि तत्काल इसे ठीक करते हुए रेल परिचालन सामान्य कर दिया गया है। यास तुफान को लेकर पूर्व मध्य रेल के रेलखंडों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, ओएचई आदि पर नजर रखने के लिए लगातार पेट्रोलिग की जा रही है।

loksabha election banner

यास तूफान एवं बारिश के कारण हाजीपुर-सोनपुर के बीच जौहरी बाजार गांधी चौक के पास ट्रैक धंसने से रेल आवागमन पर असर पड़ा। भारी बारिश के कारण तड़के आई खराबी को कुछ घंटे में ठीक कर लिया गया। यहां रेल यातायात सुचारू हो गया है। सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड में भारी बारिश के कारण 4.05 बजे से 7.50 बजे तक इस रेलखंड के अप लाईन पर ट्रेनों का आवागमन अवरुद्ध रहा। इसके बाद अत्यधिक बारिश के कारण 6.50 बजे डाउन लाइन पर भी ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा। सुबह 7.50 बजे बारिश के कारण ओएचई में खराबी आ गई। जिसे 12.15 बजे ठीक करते हुए सबसे पहले हाजीपुर स्टेशन पर खड़ी 04005 स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। ओएचई में खराबी आने के कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच लगभग 11 एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।

दूसरी ओर समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत मझौलिया और बेतिया रेलखंड के बीच 3.55 बजे एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया। जिसे 5.05 बजे हटा दिया गया। इसके फलस्वरूप इस रेलखंड पर एक घंटे तक ट्रेनों का आवागमन अवरुद्ध रहा। रेलवे ट्रैक पर पेड गिरने की घटना धनबाद मंडल के पारसनाथ और निमियाघाट स्टेशन के मध्य भी हुई है। इसके कारण इस रेलखंड के डाउन लाइन पर 8.35 बजे से 9.18 बजे तक परिचालन अवरूद्ध रहा। इससे 03546 गया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 9.13 बजे से 9.23 बजे तक पारसनाथ स्टेशन पर खड़ी रही। तूफान का असर सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर भी पड़ा जहां जनकपुर रोड और बाजपट्टी स्टेशन के बीच समपार संख्या 36-40 के पास एक वृक्ष आएचई वायर पर गिर गया। इससे आएचई वायर क्षतिग्रस्त हो गया। लगभग 10.40 बजे ओएचई को चार्ज किया गया। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भी ओएचई में खराबी आई है।

एक अन्य घटना में सोनपुर मंडल के नारायणपुर और सिलौत स्टेशन के बीच 3.45 बजे आकाशीय बिजली गिरने के कारण समपार संख्या 97 बी का बूम क्षतिग्रस्त होकर ओएचई वायर में उलझ गया। जिसके कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। बखरी और काढ़ागोला के मध्य भी बारिश के कारण परिचालन पर असर पड़ा। आंधी-पानी से इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर :

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर गाड़ी संख्या 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल हाजीपुर में, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल सराय में, 05027 हटिया-गोरखपुर स्पेशल भगवानपुर में, 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल गोरौल में, 05202 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल कुढ़नी में, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन रामदयालुनगर में, 02553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल नारायणपुर अनंत में, 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल रामदयालुनगर में, 02565 दरभंगा-नई दिल्ली मुजफ्फरपुर में, 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल मुजफ्फरपुर में, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन तुर्की में, 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन रामदयालुनगर में, 05910 बाड़मेर-गुवाहाटी स्पेशल मुजफ्फरपुर में विलंबित की गई ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.