Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: 'छोटे सरकार' का कातिल 5 साथियों के साथ गिरफ्तार, बरामद कार में इस 'जुगाड़' को देख पुलिस भी रह गई हैरान

    बिहार से क्राइम की एक बड़ी खबर सामने आई है। वैशाली पुलिस ने एसटीएफ और डीआईयू टीम के साथ मिलकर 50 हजार के इनामी बदमाश मिथिलेश कुमार सहित आधा दर्जन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मिथिलेश कुमार पर दानापुर कोर्ट में विचाराधीन कैदी अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार की हत्या का आरोप है। उसके खिलाफ कई जिलों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

    By Ravikant Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Sun, 08 Dec 2024 05:09 PM (IST)
    Hero Image
    50 हजार का इनामी अंतरजिला एक कुख्यात समेत आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। वैशाली थाने की पुलिस ने एसटीएफ और डीआईयू टीम के सहयोग से 50 हजार का इनामी बदमाश सहित आधे दर्जन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध विभिन्न जिले के अलग-अलग थाने में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतर जिला बदमाशों को पुलिस के स्टीकर लगे दो लग्जरी कार और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार इनामी बदमाश मिथिलेश कुमार दानापुर कोर्ट में विचाराधीन कैदी अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या करने के साथ मुजफ्फरपुर जिले में कई हत्या के मामले में आरोपित है।

    उसके विरुद्ध पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर सहित कई जिलों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। कई हत्या, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य आपराधिक मामले को लेकर उसके विरुद्ध 50 हजार का इनाम भी घोषित है।

    स्टीकर लगी दो कार भी बरामद

    • पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस का स्टीकर लगी दो कार, एक राउटर, सात मोबाइल और एक जाली सिमकार्ड बरामद किया गया है।
    • एसपी ने बताया कि बदमाश कहीं शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। पटना एसटीएफ की सूचना पर गिरोह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। राउटर से बदमाश व्हाट्सएप कालिंग से बात करता था।
    • उन्होंने बताया कि दो लग्जरी गाड़ी पर सवार इनामी बदमाश मिथिलेश कुमार के साथ अंतर जिला गिरोह के बदमाश रौशन कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार एवं रौशन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।

    दानापुर कोर्ट परिसर में छोटे सरकार को मार दी थी गोली

    मालूम हो कि गिरफ्तार बदमाश मिथिलेश कुमार ने 15 दिसंबर 2023 को दानापुर कोर्ट परिसर में एक विचाराधीन कैदी अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस पर लूट, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं।

    इस गिरफ्तारी और बरामदगी को लेकर वैशाली थाने में प्राथमिकी कराई गई है। एसपी के प्रेस कांफ्रेंस में वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ,डीआईयू के ओपी राय, एसआई हर्षवर्धन राज समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

    वैशाली थाना में बरामद कार।

    गिरफ्तार बदमाशों का नाम और पता

    मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थानांतर्गत जैतपुर नवादा निवासी अवधेश प्रसाद का पुत्र मिथिलेश कुमार, जैतपुर नवादा निवासी युगल किशोर सिंह का पुत्र दीपक कुमार, सरैया थानाक्षेत्र अंतर्गत कोल्हुआ निवासी अशोक कुमार सिंह का पुत्र रौशन कुमार।

    सदर थानाक्षेत्र अंतर्गत अल्कापुरी निवासी बृजबिहारी राय का पुत्र पवन कुमार, पताही मोहल्ला निवासी श्रीराम शर्मा का पुत्र मनीष कुमार के अलावा बरुराज थानाक्षेत्र अंतर्गत धरमपु इश्हाक निवासी नंदकिशोर मिश्रा का पुत्र रोशन मिश्रा शामिल हैं।

    गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास

    गिरफ्तार बदमाश मिथिलेश कुमार के विरुद्ध पटना जिले में दानापुर कांड संख्या 157/23, पूर्वी चंपारण जिले में तुरकौलिया थाना कांड संख्या 206/19, मुजफ्फरपुर जिले में सरैया थाना कांड संख्या 194/19, ब्रह्मपुरा थाना कांड संख्या 82/14, पारू थाना कांड संख्या 88/19, सरैया थाना कांड संख्या 09/20, सदर थाना मुजफ्फरपुर कांड संख्या 729/19, सरैया थाना कांड संख्या 695/19, सदर थाना कांड संख्या 209/12, पारू थाना कांड संख्या 88/19 और वैशाली थाना कांड संख्या 509/24 दर्ज है।

    वहीं, गिरफ्तार बदमाश रौशन मिश्रा के विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिले में बरुराज थाना कांड संख्या 03/22 और पवन कुमार के विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिले में सदर थाना कांड संख्या 403/19, सरैया थाना कांड संख्या 785/21, 382/19, 362/19 और 509/24 दर्ज है।

    यह भी पढ़ें

    Aurangabad News: नील गाय की हत्या से दो गांवों में बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

    Jamui Crime: पहली पत्नी सो रही थी; सौतन ने कर दी ऐसी हरकत कि दंग रह गए डॉक्टर और पुलिस