Jamui Crime: पहली पत्नी सो रही थी; सौतन ने कर दी ऐसी हरकत कि दंग रह गए डॉक्टर और पुलिस
जमुई में एक महिला ने अपने पति की पहली पत्नी पर हमला कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट में फेवीक्विक डाल दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने करीब छह महीने पहले दूसरी शादी कर ली थी और उसे घर ले आए थे। इसके बाद से पति उसके साथ अक्सर मारपीट करते हैं। इस घटना के बाद पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संवाद सहयोगी, जमुई। जमुई के एक गांव से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महिला ने सौतन के प्राइवेट पार्ट में फेवीक्विक डाल दिया और उसे पति से दूर रहने की हिदायत दी। घटना गुरुवार रात की है।
घटना के समय पीड़ता सो रही थी, जिसकी वजह से उसे घटना की कोई जानकारी नहीं हुई। शुक्रवार सुबह जागने के बाद उसे घटना की जानकारी मिली। तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार की शाम 4:30 बजे उसने महिला थाने को घटना की सूचना दी। इसके बाद उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पति ने की दूसरी शादी
पीड़िता ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। इसके बावजूद पति ने करीब छह माह पहले दूसरी शादी कर ली और उसे घर ले आए। इसके बाद से पति उसके साथ अक्सर मारपीट करते हैं। देर रात जब वह सोई हुई थी तो पति के सहयोग से सौतन ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया। उसने बताया कि अब वह पति के साथ नहीं रहेगी। पति भी सौतन के साथ ही रहना चाहते हैं।
दो दिन में आएगी रिपोर्ट
डॉ. स्निग्धा सिंह ने कहा कि महिला का उपचार किया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है। दो दिन में रिपोर्ट भी आ जाएगी।
आवेदन मिलने के बाद होगी कार्रवाई
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है
हंसुआ के प्रहार से घायल की मौत
दूसरा मामला जुमई के बैजला गांव से सामने आया, जहां हंसुआ के प्रहार से घायल बहादुर यादव की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। वहीं बहादुर के भाई पिंटू यादव की स्थिति सामान्य है। स्वजन देर शाम शव लेकर झाझा थाना पहुंचे। पुलिस ने मृतक के भाई के आवेदन पर चाचा ईश्वर यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर करवाई प्रारंभ कर दी है।
फारेंसिक टीम झाझा पहुंच शव से सैंपल लिया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने पीड़ित के स्वजन को आवेदन देने की बात कही।
मालूम हो कि गुरुवार को बैजला गांव में दो बच्चों के बीच हुए विवाद में एक चाचा ने अपने दो भतीजे पर हंसुआ से कई बार प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें बहादुर यादव एवं उनके भाई पिंटू यादव के सिर में गंभीर चोट पहुंची थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।