Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui Crime: पहली पत्नी सो रही थी; सौतन ने कर दी ऐसी हरकत कि दंग रह गए डॉक्टर और पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Divya Agnihotri
    Updated: Sun, 08 Dec 2024 10:41 AM (IST)

    जमुई में एक महिला ने अपने पति की पहली पत्नी पर हमला कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट में फेवीक्विक डाल दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने करीब छह महीने पहले दूसरी शादी कर ली थी और उसे घर ले आए थे। इसके बाद से पति उसके साथ अक्सर मारपीट करते हैं। इस घटना के बाद पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    जुमई में सौतन ने पहली पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला फेवीक्विक (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, जमुई। जमुई के एक गांव से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महिला ने सौतन के प्राइवेट पार्ट में फेवीक्विक डाल दिया और उसे पति से दूर रहने की हिदायत दी। घटना गुरुवार रात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के समय पीड़ता सो रही थी, जिसकी वजह से उसे घटना की कोई जानकारी नहीं हुई। शुक्रवार सुबह जागने के बाद उसे घटना की जानकारी मिली। तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार की शाम 4:30 बजे उसने महिला थाने को घटना की सूचना दी। इसके बाद उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    पति ने की दूसरी शादी

    पीड़िता ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। इसके बावजूद पति ने करीब छह माह पहले दूसरी शादी कर ली और उसे घर ले आए। इसके बाद से पति उसके साथ अक्सर मारपीट करते हैं। देर रात जब वह सोई हुई थी तो पति के सहयोग से सौतन ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया। उसने बताया कि अब वह पति के साथ नहीं रहेगी। पति भी सौतन के साथ ही रहना चाहते हैं।

    दो दिन में आएगी रिपोर्ट

    डॉ. स्निग्धा सिंह ने कहा कि महिला का उपचार किया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है। दो दिन में रिपोर्ट भी आ जाएगी।

    आवेदन मिलने के बाद होगी कार्रवाई

    वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है

    हंसुआ के प्रहार से घायल की मौत

    दूसरा मामला जुमई के बैजला गांव से सामने आया, जहां हंसुआ के प्रहार से घायल बहादुर यादव की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। वहीं बहादुर के भाई पिंटू यादव की स्थिति सामान्य है। स्वजन देर शाम शव लेकर झाझा थाना पहुंचे। पुलिस ने मृतक के भाई के आवेदन पर चाचा ईश्वर यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर करवाई प्रारंभ कर दी है।

    फारेंसिक टीम झाझा पहुंच शव से सैंपल लिया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने पीड़ित के स्वजन को आवेदन देने की बात कही।

    मालूम हो कि गुरुवार को बैजला गांव में दो बच्चों के बीच हुए विवाद में एक चाचा ने अपने दो भतीजे पर हंसुआ से कई बार प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें बहादुर यादव एवं उनके भाई पिंटू यादव के सिर में गंभीर चोट पहुंची थी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: ठेकेदार ने बैंक में घुसकर महिला मैनेजर से की बदसलूकी, फोन-पर्स पटका; देता रहा भद्दी-भद्दी गालियां

    Kaimur News: उत्पाद विभाग की टीम व शराब तस्करों के बीच झड़प, ताबड़तोड़ फायरिंग से कांपा इलाका; 2 SI और एक चालक घायल