Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: नील गाय की हत्या से दो गांवों में बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 01:39 PM (IST)

    औरंगाबाद में नील गाय की हत्या को लेकर दो गांवों में जमकर बवाल हुआ। सिहुली गांव के अल्पसंख्यक युवकों ने नीलगाय को गोली मार दी जिसके बाद बरुणा गांव के ग्रामीणों ने विरोध किया। विवाद बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। वहीं नीलगाय की हत्या करने वाले युवकों के खिलाफ वन विभाग के द्वारा प्राथमिकी कराई जा रही है।

    Hero Image
    स्थानीय लोगों से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी

    जागरण टीम, औरंगरबाद/रफीगंज। रफीगंज थाना क्षेत्र के बरुणा गांव के बधार में सिहु्ली गांव के कुछ अल्पसंख्यक युवकों के द्वारा एक नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी नीलगाय की हत्या के लिए फायरिंग की गई, इस दौरान पास में काम कर युवक ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच में तनाव बढ़ गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    बरुणा गांव में सिहु्ली गांव के कुछ अल्पसंख्यक युवकों द्वारा नील गाय को गोली मारी जा रही थी। इस दौरान बरुणा गांव के युवक दीपक शर्मा अपनी खेत में धान की फसल कटवा रहे थे। इस दौरान उन्होंने फायरिंग करने की घटना का विरोध किया और कहा कि गोली फसल काट रहे मजदूरों को लग सकती है।

    अल्पसंख्यकों युवकों द्वारा उनकी बात को अनदेखा करते हुए लगातार फायरिंग की जा रही थी। इस दौरान दीपक शर्मा ने घटना का वीडियो अपने फोन पर बना लिया।

    वीडियो बनाने के दौरान छीना मोबाइल

    युवकों द्वारा दीपक को फायरिंग का वीडियो बनाने से रोका गया, लेकिन वो नहीं माने और वीडियो बनाते रहे। इसके बाद युवकों ने दीपक शर्मा से मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनने की घटना का दीपक द्वारा विरोध करने के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

    घटना की सूचना जैसे ही दोनों गांव के ग्रामीणों को लगी वो सभी बधार में दौड़े पहुंचे। घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस जब मामले को शांत नहीं करा पाई तब एसडीपीओ अमित कुमार और थानाध्यक्ष गुफरान अली पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे।

    SDPO और थानाध्यक्ष ने शांत कराया मामला

    एसडीपीओ अमित कुमार और थानाध्यक्ष गुफरान अली ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाकर शांत कराया। स्थानीय मुखिया और उनके भाई मो. आफताब के प्रयास से छीने गए मोबाइल को बरामद किया गया और दीपक शर्मा को सौंपा गया।

    नील गाय की हत्या मामले में प्राथमिकी

    • नीलगाय की हत्या करने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हत्या की गई नीलगाय को बरामद किया गया।
    • गांव में ही नीलगाय का पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।
    • एसडीपीओ ने बताया कि इस पूरे मामले में नीलगाय की गोली मारकर हत्या करने के मामले में वन विभाग के द्वारा प्राथमिकी कराई जा रही है।
    • दूसरी प्राथमिकी दीपक शर्मा की मोबाइल छीनने की घटना में होगी।
    • नीलगाय की हत्या करने वालों की पहचान हो गई है।
    • दोनों पक्ष को समझाकर शांत करा दिया गया है।
    • दो गांव के बीच हुए विवाद पर पुलिस नजर रख रही है।

    ये भी पढ़ें

    Jamui Crime: पहली पत्नी सो रही थी; सौतन ने कर दी ऐसी हरकत कि दंग रह गए डॉक्टर और पुलिस

    Bihar News: आरपीएफ कांस्टेबल के पास 1.39 करोड़ की संपत्ति, जांच को पहुंची CBI की टीम; खंगालेगी पूरी कुंडली