Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waqf Bill 2025: वक्फ की जमीन का कहां होगा इस्तेमाल, केंद्रीय मंत्री ने दिया साफ-साफ जवाब

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 03:57 PM (IST)

    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि वक्फ की जमीन-संपत्ति पर कुंडली मारकर बैठे मुट्ठी भर स्वार्थी मुस्लिम नेता और विपक्ष आम मुसलमानों में भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी सरकार देश के मुसलमानों को आश्वस्त करती है कि वक्फ की संपत्ति जमीन का एक इंच भी गैर मुसलमानों के हित में उपयोग नहीं होगा।

    Hero Image
    वक्फ बिल को लेकर नित्यानंद राय ने विपक्ष पर साधा निशाना

    संवाद सूत्र, पातेपुर (वैशाली)। Waqf Bill 2025: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गहन चर्चा के बाद दोनों सदन से पारित और राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद भी वक्फ की जमीन-संपत्ति पर कुंडली मारे बैठे मुट्ठी भर स्वार्थी मुस्लिम नेता व विपक्ष आम मुसलमानों में भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष पर साधा निशाना

    देश में नफरत की बीज बोए जा रहे हैं, विपक्ष और स्वार्थी तत्व मुगालते में हैं। आम मुसलमानों को पता चल गया है कि वक्फ की मलाई खाते रहे उन मुट्ठी भर लोग व विपक्ष की मंशा क्या है।

    यह बातें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के पातेपुर विधानसभा उत्तरी मंडल अंतर्गत चकजादो पंचायत के दोघड़ा में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कही।

    वक्फ की एक इंच जमीन भी गैर मुसलमानों के हित में उपयोग नहीं होगी

    उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और हमारी बीजीपी सरकार देश के मुसलमानों को आश्वस्त करती है कि वक्फ की संपत्ति, जमीन का एक इंच भी गैर मुसलमानों के हित में उपयोग नहीं होगा। वक्फ की जायदाद, संपत्तियों पर केवल और केवल मुसलमानों का हक है और उन्हीं की भलाई में उसका उपयोग होगा।

    अब वक्फ की संपत्ति पर सांप की तरह कुंडली मारे बैठे मुट्ठी भर लोगों के दिन लद गए। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि यह देश हिंदू-मुसलमानों सबका है। अपने धर्म-मजहब के प्रति कट्टर होना कहीं से गलत नहीं है। एक-दूसरे के प्रति नफरत फैलाना, द्वेष भाव रखना, हमला करना गलत ही नहीं अपराध है। ऐसे तत्व मजहबी नहीं देश के दुश्मन हैं।

    हम एक हैं: नित्यानंद राय

    उन्होंने कहा कि हम एक हैं और नेक हैं। धर्म-मजहब के आधार पर भले बंटे हों पर जब बात देश की आती है तो हमने इसे साबित किया है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों का विश्वास व जन समर्थन खो चुका विपक्ष बीजेपी पर सांप्रदायिक होने, नफरत फैलाने, संविधान को कमजोर करने ऐसे दर्जनों आरोप लगाता आ रहा है। लोगों को ये बात समझ में आ गई है।

    प्रोपगंडा करने वाले विपक्ष की केंद्र से व राज्यों से बोरिया बिस्तर बंध गया है। बचे राज्यों में भी वही हश्र होना है, बौखलाहट इसी को लेकर है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दे रखा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होने वाला।

    विधायक ने गिनाए काम

    कार्यकर्ताओं व लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि नेता नहीं बेटा बनकर क्षेत्र की सेवा करते आ रहा हूं। अब से पहले की विधायक की तरह नहीं। गिने-चुने लोगों के यहां ही अब से पहले के विधायक जाते थे।

    उनकी कार की खिड़की खास लोगों पर नजर पड़ने ओर खुलती थी। विधायक ने कहा कि सदन चलने के दिनों को छोड़कर पूरे पांच साल में एक दिन भी ऐसा नहीं है जिस दिन वे क्षेत्र में न रहे हों। उन्होंने कहा कि सांसद सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय व उनके प्रयास से क्षेत्र में इतने सारे काम हुए की गिनती की जाए तो घंटों लगेंगे।

    मंत्री ने राजद छोड़कर आए 50 अल्पसंख्यक नेताओं को दिलाई बीजेपी की सदस्यता

    सभा के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, दिलीप पासवान, शशि सिंह समेत 36 कद्दावर क्षेत्रीय अल्पसंख्यक राजद नेताओ को फूलमाला पहनाकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय व विधायक लखेंद्र पासवान ने पार्टी में स्वागत किया। विधिवत उन सबको पार्टी की सदस्यता प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिनेश साह ने की।

    ये भी पढ़ें

    Waqf Bill 2025: 'आर्टिकल 370 की समाप्ति हो या तीन तलाक...', वक्फ बिल का विरोध करने वालों को मांझी ने सुनाई खरी-खरी

    Jharkhand News: वक्फ बिल पर कांग्रेस नेता की भाजपा को खुली चुनौती, कहा- बिहार चुनाव से पहले ये करके दिखाओ