Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waqf Bill 2025: 'आर्टिकल 370 की समाप्ति हो या तीन तलाक...', वक्फ बिल का विरोध करने वालों को मांझी ने सुनाई खरी-खरी

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 09:59 AM (IST)

    गया अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट मीट 2025 में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शिरकत की। कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक पर विपक्ष के रुख पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है और यह विधेयक किसी के पक्ष या विपक्ष में नहीं है।

    Hero Image
    विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा : जीतन राम मांझी

    जागरण संवाददाता, गया। गया अभियंत्रण महाविद्यालय में शुक्रवार को इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट मीट 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री (सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उद्यम) जीतन राम मांझी पहुंचे। कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा विपक्ष

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है। यह बिल(वक्फ संशोधन) किसी के पक्ष, विपक्ष में नहीं है। वक्फ बोर्ड का प्रबंधन ऐसे लोगों के पास था, जहां गरीबों की भलाई के लिए पैसा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।

    धर्म नहीं खराब व्यवस्था के खिलाफ बिल

    जब तीन तलाक का मुदा आया तो वे इसका विरोध कर रहे थे। जब 370 को खत्म किया गया तो वे उसका भी विरोध कर रहे थे। अब यह वक्फ संसोधन बिल का विरोध कर रहे हैं। यह जो बिल पारित हुआ है, वह ऐतिहासिक है। यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि एक खराब व्यवस्था के खिलाफ है।

    जदयू के जिला प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रिया

    केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में पारित होने पर जदयू के जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। इस बिल को लेकर एनडीए ने सभी घटक दलों के समर्थन के बाद निर्णय लिया गया है।

    बिल का कोई और अर्थ नहीं निकालने की अपील

    जदयू ने इस बिल को लेकर सरकार का पूरा समर्थन किया। गौरव सिन्हा ने कहा कि इस बिल का कोई अन्य अर्थ न निकाला जाए। इस बात को याद किया जाए कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कितना काम किया है।

    उन्होंने कहा कि बिल से बहुत चौंकने की जरुरत नहीं। इस बिल के लागू होने से पिछड़े मुसलमान को इसका लाभ मिलेगा।

    वक्फ बिल को लेकर जदयू में कोई भ्रम नहीं

    अभी तक इसका लाभ तथाकथित कुछ लोग ले रहे हैं। सिन्हा ने इस विधेयक को मुस्लिम समाज के हित में बताया। उन्होंने कहा कि हमारे नेता बहुत सुझबूझ वाले हैं।

    कोई निर्णय सोच-समझकर लेते हैं। इसलिए इस बात को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विचार करना चाहिए। वक्फ बिल को लेकर हमारी पार्टी में किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं है।

    आपकी नाराजगी मेरे सर आंखों पर: चिराग पासवान

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम समाज द्वारा किए जा रहे विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आपकी नाराजगी मेरे सर आंखों पर, लेकिन हकीकत है कि मेरे नेता (राम विलास पासवान) ने भी हमेशा समर्पण भाव से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने का काम किया था। मेरी रगो में भी उन्हीं का खून है, उन्हीं के संस्कार हैं।

    वक्फ संशोधन विधेयक पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने दी प्रतिक्रिया

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: वक्फ बिल पर कांग्रेस नेता की भाजपा को खुली चुनौती, कहा- बिहार चुनाव से पहले ये करके दिखाओ

    Waqf Bill पर JDU के अल्पसंख्यक नेता पार्टी दफ्तर में करेंगे बात, लालू ने की कोर्ट जाने की तैयारी?