सोनपुर आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में छापेमारी करके 743 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इस मामले में ट्रेन के जनरेटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि शराब लखनऊ से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी और इसके बदले ऑपरेटर को 3500 रुपये मिलने थे। बरामद शराब की कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये है।
संवाद सहयोगी, सोनपुर। लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (Lucknow Barauni Express) ट्रेन के जनरेटर काेच में छापेमारी कर सोनपुर आरपीएफ क्राइम ब्रांच टीम ने तस्करी कर ले जा रही विभिन्न ब्रांडों की 743 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में ट्रेन के जनरेटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरपीएफ ऑपरेशन सतर्क के तहत मंगलवार को आरपीएफ क्राइम ब्रांच सोनपुर के इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, अमरेश कुमार, सुनील दत्त राय, प्रधान आरक्षी राज किशोर मिश्रा, चंदन कुमार आदि की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग की।
आरपीएफ की टीम ने गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में छापेमारी से अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी।
![]()
सोनपुर में ट्रेन जनरेटर कोच से बरामद शराब और तस्कर के साथ आरपीएफ टीम। जागरण
इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने दी मामले की जानकारी
इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह ने बताया कि भारती इंजीनियरिंग कंपनी का जेनरेटर पावर काेच के संविदाकर्मी गुलशन कुमार अपनी ड्यूटी के दौरान विभिन्न कंपनियों के 743 बोतल में पैक 133.74 लीटर अंग्रेजी शराब मुजफ्फरपुर ला रहा था। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख 25 हजार रुपये बताई गई है।
लखनऊ से ला रहा था शराब
उन्होंने बताया कि गुलशन कुमार को अवैध अंग्रेज शराब की खरीद बिक्री और परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार गुलशन कुमार ने पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच को बताया है कि वह अंग्रेजी अवैध शराब को लखनऊ से ला रहा था।
मुजफ्फरपुर में होनी थी डिलीवरी
शराब की खेप मुजफ्फरपुर में मो. नैयर नामक व्यक्ति को दी जानी थी। शराब तस्करी की एवज में जनरेटर ऑपरेटर को 3500 रुपये मिलने था, लेकिन वो पुलिस चेकिंग में पकड़ा गया। इस दौरान विधि कार्रवाई के बाद ट्रेन से बरामद शराब सोनपुर जीआरपी को सुपुर्द कर दी गई है। मामले की तफ्तीश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।