Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस में अचानक चलने लगे लात-घूंसे, जमकर हुई मारपीट

    मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस में सीट को लेकर यात्रियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मुजफ्फरपुर से ट्रेन चलने के बाद मारपीट शुरू हो गई। शिकायत के बाद आरपीएफ हाजीपुर को मामले की जांच के लिए कहा गया लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था। जीआरपी में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

    By Gopal Tiwari Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 12 May 2025 09:58 PM (IST)
    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।

    कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर एक्स समेत अन्य इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। रेलवे से मदद लेने के लिए शिकायत भी की गई।

    उक्त ट्रेन के जनरल कोच में सवार एक यात्री ने बताया कि कोच में सवार कुछ यात्री आपस में मारपीट करने लगे। दोनों गुट के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं। मुजफ्फरपुर से ट्रेन चलने के बाद मारपीट शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत पर मामला आरपीएफ हाजीपुर को ट्रांसफर कर देखने को कहा गया, लेकिन तब तक मामला शांत हो गया था। हाजीपुर में उक्त कोच में आरपीएफ गई और सभी यात्रियों को शांत देख लौट गई।

    जीआरपी या आरपीएफ में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उक्त ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी चलती है। मामूली विवाद रहा होगा। पुलिस तक बात नहीं पहुंची होगी। किसी यात्री ने पुलिस से मारपीट की शिकायत भी नहीं की है।

    ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत

    वहीं, दूसरी ओर मोतीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मोतीपुर थाने के एसआई नीरज कुमार ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संभवतः बुजुर्ग ट्रेन पकड़ने के लिए रेल ट्रैक से होकर मोतीपुर स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

    थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    राघोपुर में जमीनी विवाद में दिनदहाड़े चली ताबड़तोड़ गोलियां, 9 लोग गिरफ्तार; देसी कट्टा और कारतूस बरामद

    Patna News: डाक से भेजता था फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, उल्झा देते थे एक अपराधी के तीन नाम