Hajipur News: चोर को पकड़ने वाली पुलिस जीप बीच रास्ते में हो गई बंद, वीडियो हुआ वायरल तो थानेदार ने दिया ये जवाब
पुलिस वाहन को टोचन कर ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो वैशाली जिले के भगवानपुर थाना का बताया जा रहा है। जिसमें भगवानपुर थाना की गाड़ी रोड पर गश्त के दौरान खराब हो गई। जिसे टोचन करके दूसरे गाड़ी से खींचकर ले जाया गया। लोग इस वीडियो को देखकर बिहार पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हम सभी अक्सर आम लोगों को गाड़ी खराब हो जाने पर धक्का मारते हुए या दूसरे गाड़ी से टोचन करते देखते हैं।
हम लोगों के साथ ऐसा हो तो समझ में आता है, लेकिन जिनके हाथों में थाना क्षेत्र के हजारों लोगों की सुरक्षा की कमान हो, उन्हें हमेशा लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहना पड़ता है, अगर उनकी गाड़ी को धक्का लगाना पड़े या गाड़ी को टोचन करना पड़े तो सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती है।
जिले में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में पुलिस की गाड़ी को टोचन कर ले जाया जा रहा है। यह वीडियो बिहार पुलिस के आधुनिकीकरण के तमाम दावों की पोल खोल रही है।
वैशाली का बताया जा रहा वायरल वीडियो
वायरल वीडियो वैशाली जिले के भगवानपुर थाना का बताया जा रहा है। जिसमें भगवानपुर थाना की गाड़ी रोड पर गश्त के दौरान खराब हो गई। जिसे टोचन करके दूसरे गाड़ी से खींचकर ले जाया जा रहा। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो भगवानपुर थाना का शनिवार की शाम का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम भगवानपुर थाना की पुलिस का वाहन गश्ती के लिए निकला था। जैसे ही पुलिस की गाड़ी अड्डा चौक के पास पहुंची कि अचानक गाड़ी खराब हो गई।
पुलिस वैन को टोचन कर पहुंचाया गया थाना
इसके बाद किसी अन्य वाहन की सहायता से पुलिस वैन को टोचन कर थाना पहुंचाया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी राहगीर ने मोबाइल से गाड़ी टोचन करने का वीडियो बना लिया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जाहिर है, कि वैशाली पुलिस को देखकर तो आप यही कह सकते हैं कि बिहार पुलिस से मदद की गुहार लगाने पर पुलिस समय पर पहुंच जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं है। जिसके बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वीडियो को लेकर लोगों ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस वैन का खराब होना, व्यवस्था में कमी को दर्शाता है।
अगर उसी समय कोई अप्रिय घटना घटती है तो पुलिस कैसे तत्काल मौके पर पहुंचेगी। मालूम हो कि महीने में एक बार एसपी द्वारा जिले के विभिन्न थानों में संचालित पुलिस वैन को पुलिस केंद्र बुलाकर वाहन परेड कराया जाता है।
जिसमें खास कर पुलिस वैन को दुरुस्त रखने तथा गाड़ी का बेहतर रख-रखाव करने वाले चालकों को पुरस्कृत भी किया जाता है।
इस मामले पर भगवानपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि बीते शिवरात्रि के दिन गाड़ी का क्लच प्लेट जल गया था। इसलिए गाड़ी टोचन करके ले जाया गया। वीडियो पुराना है। आज हमारे थाना की कोई गाड़ी खराब नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें-
Ara News: शादी समारोह के बीच युवक ने की हर्ष फायरिंग, Video वायरल; जांच में जुटी पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।